CoronaVirus का आतंक जारी, वोलेटाइल मार्केट के लिए तैयार रहें निवेशक, जानें क्या करें
कोरोनावायरस (CoronaVirus) के कारण बाजार में पिछले कुछ दिनों से उठापटक चल रही है. चीनी बाजारों के साथ-साथ अमेरिकी और भारतीय बाजारों में भी हचलच मची हुई थी, जिस पर आज कुछ राहत देखने को मिल रही है.
निवेशकों को वोलेटाइल मार्केट (volatile market) के लिए तैयार रहना होगा.
निवेशकों को वोलेटाइल मार्केट (volatile market) के लिए तैयार रहना होगा.
कोरोनावायरस (CoronaVirus) के कारण बाजार में पिछले कुछ दिनों से उठापटक चल रही है. चीनी बाजारों के साथ-साथ अमेरिकी और भारतीय बाजारों में भी हचलच मची हुई थी, जिस पर आज कुछ राहत देखने को मिल रही है. चीनी मार्केट में 9 फरवरी तक कारोबार बंद करने के आदेश दिए थे, जिसके कारण चीन की इकोनॉमी में बड़ी गिरावट आई थी. 10 फरवरी यानी कल से चाइना के बाजारों में कारोबार शुरू हो गया है, जिसका पॉजिटिव असर इंडियन मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है, लेकिन अभी तक कोरोनो वायरस के कहर हजार से भी ज्यादा लोग मर चुके हैं.
वोलेटाइल मार्केट के लिए रहिए तैयार
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि चीन में अभी भी मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. हमें वोलेटाइल मार्केट (volatile market) के लिए तैयार रहना होगा. इसके साथ ही ऊपरी स्तरों पर बाजार में सावधानी के साथ निवेश करें.
#CoronaVirus का आतंक जारी, अब तक 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत। अनिल सिंघवी की राय- वोलेटाइल मार्केट के लिए तैयार रहें निवेशक, ऊपरी स्तरों पर रखें सावधानी#China #ZBizBazaar #EditorsTake @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/e0q2Qmy4sj
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 11, 2020
1000 के पार हुई मरने वालों की संख्या
चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1000 से पार हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या भी बढ़कर 40,000 से पार हो गई है. चीनी प्रशासन ने सोमवार को यह जानकारी दी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनवायरस संक्रमण के कन्फर्म 3,062 नए मामलों और 97 मौतों की जानकारी मिली है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रविवार को 632 लोग पड़े बीमार
सिन्हुआ ने चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया कि इन मौतों में 91 हुबेई प्रांत में, अनहुई में दो, हीलोंगजियांग, जियांग्झी, हेनान और गांसू प्रांतों में एक-एक मौत हुई है. आयोग ने कहा कि रविवार को 4,008 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं. वहीं, रविवार को ही 296 मरीज गंभीर रूप से बीमार पड़ गए और 632 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
6,484 से ज्यादा लोग हैं गंभीर
चीन में कोरोनावायरस के पुष्ट हुए मामलों की संख्या रविवार मध्य रात्रि तक 40,171 तक पहुंच गई है. आयोग ने कहा कि 6,484 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और 23,589 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह है. बता दें कि ठीक होने के बाद कुल 3,281 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
11:21 AM IST