कमोडिटी बाजार: सोने-चांदी समेत तांबे में उछाल, क्रू़ड में 14 रुपये की मजबूती
सोमवार को तांबा की कीमत (Copper Prices) 2.25 रुपये की तेजी के साथ 442.25 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
सोमवार को तांबे की कीमत में 2.25 रुपये की तेजी देखने को मिली. अच्छी लिवाली के चलते सोना-चांदी में भी मजबूती छाई रही.
सोमवार को तांबे की कीमत में 2.25 रुपये की तेजी देखने को मिली. अच्छी लिवाली के चलते सोना-चांदी में भी मजबूती छाई रही.
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को जहां शेयर मार्केट (Share Market) में गिरावट देखने को मिली, वहीं कमोडिटी मार्केट (Commodity Market) में सोना-चांदी (Gold-Silver) समेत बेस धातुओं के सौदों में उछाल रहा. तांबे की कीमत में 2.25 रुपये की तेजी देखने को मिली. अच्छी लिवाली के चलते सोना-चांदी में भी मजबूती छाई रही.
तांबा में तेजी
सोमवार को तांबा की कीमत (Copper Prices) 2.25 रुपये की तेजी के साथ 442.25 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, दिसंबर माह में डिलीवरी वाले तांबा के अनुबंध के भाव 2.25 रुपये बढ़कर 442.25 रुपये प्रति किलोग्राम हो गये जिसमें 5,887 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
तांबा के जनवरी 2019 के माह में डिलीवरी वाले तांबा अनुबंध का भाव 1.95 रुपये की तेजी के साथ 447 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया जिसमें 793 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
TRENDING NOW
निकेल में गिरावट
सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में, दिसंबर माह में डिलीवरी वाले निकेल (Nickel) अनुबंध के भाव 5.60 रुपये घटकर 1,027 रुपये प्रति किलोग्राम रह गये जिसमें 1,849 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी तरह जनवरी माह में डिलीवरी वाले निकेल अनुबंध का भाव छह रुपये की गिरावट के साथ 1,022 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गया जिसमें 263 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
कच्चे तेल के वायदा भाव में तेजी
लिवाली से कच्चे तेल (Crude Oil) का वायदा भाव सोमवार को 14 रुपये बढ़कर 4,255 रुपये प्रति बैरल रहा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये कच्चे तेल का भाव 14 रुपये बढ़कर 4,255 रुपये प्रति बैरल रहा. इसमें 28,028 लॉट के लिये कारोबार हुआ. इंटरनेशनल मार्केट में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल की कीमत 0.02 प्रतिशत बढ़कर 60.08 डॉलर प्रति बैरल रही.
चांदी 296 रुपये मजबूत
वायदा बाजार में सोमवार को चांदी 296 रुपये मजबूत होकर 44,422 रुपये किलो रही. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी के लिये चांदी की कीमत 296 रुपये बढ़कर 44,422 रुपये किलो रही. इसमें 11,746 लॉट के लिये कारोबार हुआ. इसके अलावा मई डिलिवरी के लिये चांदी 388 रुपये बढ़कर 44,913 रुपये किलो रही. इसमें 205 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सोने में 87 रुपये का उछाल
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने की डिलिवरी के लिये 87 रुपये बढ़कर 37,860 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 16,061 लॉट के लिये कारोबार हुआ. अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिये सोना 117 रुपये बढ़कर 37,923 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 3,021 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
05:27 PM IST