कमोडिटी बाजार: क्रूड ऑयल में गिरावट, चमकीली धातुओं में रौनक लौटी
वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के बावजूद सटोरियों के सौदे घटाने से कच्चा तेल वायदा भाव 23 रुपये तक टूटकर 4,161 रुपये प्रति बैरल पर आ गया.
दिसंबर में आपूर्ति वाला कच्चा तेल वायदा भाव 23 रुपये यानी 0.55 प्रतिशत घटकर 4,161 रुपये प्रति बैरल आ गया. इसमें 26,209 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
दिसंबर में आपूर्ति वाला कच्चा तेल वायदा भाव 23 रुपये यानी 0.55 प्रतिशत घटकर 4,161 रुपये प्रति बैरल आ गया. इसमें 26,209 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
गुरुवार को आज कमोडिटी मार्केट (Commodity Market) में रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा का असर देखने को मिला. ब्याज दरों में कटौती नहीं होने से जहां सोने-चांदी के दामों तेजी दर्ज की गई, वहीं इंटरनेशनल स्तर पर क्रूड (Crude Oil) में तेजी आने के बाद भी यहां कच्चे तेल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. क्रूड के दामों में 23 रुपये तक की कमजोरी देखने को मिली.
कच्चे तेल का वायदा भाव टूटा
वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के बावजूद सटोरियों के सौदे घटाने से कच्चा तेल वायदा भाव 23 रुपये तक टूटकर 4,161 रुपये प्रति बैरल पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में दिसंबर में आपूर्ति वाला कच्चा तेल वायदा भाव 23 रुपये यानी 0.55 प्रतिशत घटकर 4,161 रुपये प्रति बैरल आ गया. इसमें 26,209 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
जनवरी अनुबंध 16 रुपये यानी 0.41 प्रतिशत घटकर होकर 4,171 रुपये प्रति बैरल पर आ गया. इसके लिए 1,770 लॉट का कारोबार हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58.27 डॉलर प्रति बैरल और न्यूयॉर्क में ब्रेंट कच्चा तेल 0.06 प्रतिशत घटकर 62.98 डॉलर प्रति बैरल के भाव बोला गया.
चांदी में तेजी
वायदा बाजार में चांदी (Silver) 30 रुपये बढ़कर 44,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में चांदी मार्च डिलीवरी वायदा भाव 30 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत बढ़कर 44,460 रुपये किलोग्राम रहा. इसमें 12,640 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
चांदी मई डिलीवरी 61 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,975 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई. इसमें 177 लॉट के लिये कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.11 प्रतिशत बढ़कर 16.93 डॉलर प्रति औंस रही.
सोना में 49 रुपये का उछाल
वायदा बाजार में सोने की कीमत 49 रुपये तक की बढ़त के साथ 38,177 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं. हालांकि, फरवरी माह के वायदा में इसमें 15 रुपये की बढ़त दर्ज की गई.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एमसीएक्स पर फरवरी महीने की डिलीवरी के लिये सोना वायदा भाव 15 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत बढ़कर 38,109 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 17,308 लॉट के लिये कारोबार हुआ. अगले साल अप्रैल महीने की डिलीवरी के लिये पीली धातु का वायदा भाव 49 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत चढ़कर 38,177 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 1,903 लॉट का कारोबार हुआ.
05:43 PM IST