कमोडिटी बाजार : क्रूड ऑयल चढ़ा, चांदी पर छाई महंगाई
सोमवार को वायदा कारोबार में कुछ सौदों में महंगाई छाई रही. कच्चे तेल में शानदार उछाल देखने को मिला. चांदी में भी मजबूती दर्ज की गई.
कच्चे तेल की बढ़ती कीमत, रुपये में नरमी और कमजोर वैश्विक रुख के बीच सोमवार को शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 239 अंक नीचे आ गया.
कच्चे तेल की बढ़ती कीमत, रुपये में नरमी और कमजोर वैश्विक रुख के बीच सोमवार को शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 239 अंक नीचे आ गया.
सोमवार को जहां शेयर मार्केट में गिरावट का दौर जारी रहा, वहीं वायदा कारोबार में कुछ सौदों में महंगाई छाई रही. कच्चे तेल में शानदार उछाल देखने को मिला. चांदी में भी मजबूती दर्ज की गई.
वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में कच्चा तेल 2.96 प्रतिशत बढ़ा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई महीने में डिलिवरी वाला कच्चा तेल 132 रुपये यानी 2.96 प्रतिशत बढ़कर 4,589 रुपये बैरल पर पहुंच गया. इसमें 19,499 लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार, जून डिलिवरी वाला कच्चा तेल 132 रुपये यानी 2.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,607 रुपये प्रति बैरल पर रहा. इसमें 337 लॉट का कारोबार हुआ.
कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका की ओर से जापान, दक्षिण कोरिया और तुर्की समेत पांच देशों को ईरान से कच्चे तेल के आयात पर प्रतिबंध से अब छूट नहीं मिलेगी जैसी रिपोर्ट आने के बीच कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रही.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस बीच, वेस्ट टेक्सॉस इंटरमीडिएट कच्चा तेल 2.20 प्रतिशत बढ़कर 65.41 डॉलर प्रति बैरल पर जबकि ब्रेंट कच्चा तेल 2.33 प्रतिशत बढ़कर 73.65 रुपये प्रति बैरल पर रहा.
चांदी 292 रुपये मजबूत
कमजोर वैश्विक रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी 0.77 प्रतिशत चढ़कर 38,115 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जुलाई महीने में डिलिवरी वाली चांदी 292 रुपये यानी 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,115 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 4,226 लॉट का कारोबार हुआ.
मई डिलिवरी वाली चांदी भी 284 रुपये यानी 0.76 प्रतिशत चढ़कर 37,514 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 19,308 लॉट का कारोबार हुआ.
वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के साथ कारोबारियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमतों में तेजी रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 0.30 प्रतिशत बढ़कर 15.12 डॉलर प्रति औंस पर रही.
चना 1.66 प्रतिशत गिरा
हाजिर बाजार में सुस्त मांग के बीच प्रतिभागियों के सौदे घटाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चना 1.66 प्रतिशत गिरकर 4,512 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. मौजूदा उच्च स्तर पर मुनाफावसूली से भी धारणा कमजोर हुई.
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में जुलाई महीने में डिलिवरी वाला चना 76 रुपये यानी 1.66 प्रतिशत गिरकर 4,512 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया. इसमें 620 लॉट का कारोबार हुआ. जून डिलिवरी वाला चना 66 रुपये यानी 1.46 प्रतिशत घटकर 4,461 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा. इसमें 34,580 लॉट का कारोबार हुआ.
हाजिर बाजार में मांग में कमी से कारोबारियों के सौदे घटाने और पर्याप्त मात्रा में स्टॉक के चलते वायदा कारोबार में चने की कीमतों में गिरावट रही.
सेंसेक्स 239 और निफ्टी 84 अंक फिसला
उधर, कच्चे तेल की बढ़ती कीमत, रुपये में नरमी और कमजोर वैश्विक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट से सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 239 अंक नीचे आ गया.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 239.17 अंक यानी 0.61 प्रतिशत गिरकर 38,901.11 अंक पर आ गया. वहीं , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 84.50 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,668.30 अंक पर आ गया.
03:25 PM IST