कमोडिटी बाजार : बेस मेटल में तेजी से उछाला वायदा कारोबार, क्रूड ऑयल में गिरावट जारी
वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत 0.19 प्रतिशत की हानि के साथ 3,601 रुपये प्रति बैरल रह गई. उधर, चांदी की कीमत 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,011 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी.
एमसीएक्स में तांबा के जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.70 रुपये अथवा 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 404.90 प्रति किग्रा हो गई जिसमें 29,676 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
एमसीएक्स में तांबा के जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.70 रुपये अथवा 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 404.90 प्रति किग्रा हो गई जिसमें 29,676 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
गुरुवार को रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा के बाद एक तरफ जहां स्टॉक मार्केट में तेजी से गिरावट देखने को मिली, वहीं दूसरी तरफ अच्छी लिवाली के कारण वायदा कारोबार में खासा उछाल देखा गया. निवेशकों ने बेस मेटल में जमकर सौदे किए. उधर, क्रूड ऑयल में आज भी गिरावट दर्ज की गई.
सोना में तेजी
घरेलू मांग में तेजी आने के कारण गुरुवार को वायदा बाजार में सोना 50 रुपये चढ़कर 32,730 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. हालांकि विदेशों में कमजोरी के रुख ने लाभ को कुछ सीमित कर दिया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त डिलिवरी वाला सोना 50 रुपये अथवा 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 32,730 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इसमें 16,381 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.22 प्रतिशत घटकर 1,336.50 डॉलर प्रति औंस रह गया.
जस्ता में उछाल
मांग में आई तेजी के कारण हाजिर बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को जस्ता की कीमत 1.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 204.45 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में जस्ता के जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2.80 रुपये अथवा 1.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 204.45 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 4,508 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
तांबा हुआ मजबूत
घरेलू हाजिर बाजार की मांग में तेजी आने के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को तांबा की कीमत 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 404.90 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में तांबा के जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.70 रुपये अथवा 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 404.90 प्रति किग्रा हो गई जिसमें 29,676 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
निकेल में 0.06 प्रतिशत का सुधार
हाजिर बाजार में सटोरियों की ताजा लिवाली से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को निकेल की कीमत 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 853.70 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में निकेल के जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 50 पैसे अथवा 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 853.70 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 6,766 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इस बीच अमेरिकी बाजार न्यूयॉर्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) कच्चा तेल 0.37 प्रतिशत बढ़कर 51.87 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी तरह अंतरराष्ट्रीय मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड की दर 0.35 प्रतिशत घटकर 60.84 डॉलर प्रति बैरल रह गयी.
चांदी और चमकी
विदेशों में मजबूती के रुख के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,011 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई महीने की डिलीवरी के लिये चांदी का भाव 170 रुपये अर्थात 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,011 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 24,580 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
इसी प्रकार चांदी के सितंबर महीने की डिलीवरी के लिये चांदी का भाव 180 रुपये अर्थात 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,460 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 4,599 लॉट के लिये कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 14.86 डॉलर प्रति औंस हो गयी.
सीसा वायदा कीमतों में तेजी
हाजिर बाजार की मांग में तेजी के बीच कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे यहां वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सीसा की कीमत 0.43 प्रतिशत की तेजी साथ 152.35 डॉलर प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में सीसा के जून माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 65 पैसे अथवा 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 152.35 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 3,083 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
क्रूड ऑयल में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच मौजूदा स्तर पर सटोरियों की मुनाफावसूली के बाद वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत 0.19 प्रतिशत की हानि के साथ 3,601 रुपये प्रति बैरल रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चा तेल के जून डिलीवरी अनुबंध की कीमत सात रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की हानि के साथ 3,601 रुपये प्रति बैरल के भाव बोला गया. जिसमें 3,601 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
06:21 PM IST