कमोडिटी बाजार : जीरा और सोयातेल में उछाल, चना के साथ ग्वारसीड में गिरावट
वायदा बाजार में कमजोर रुख के कारण ग्वारसीड और चना के दामों में गिरावट दर्ज की गई. इसके उल्ट जीरा और सोयातेल की मांग बनी रहने से तेजी देखने को मिली.
गुरुवार को वायदा बाजार में कमजोर रुख के कारण ग्वारसीड और चना के दामों में गिरावट दर्ज की गई. इसके उल्ट जीरा और सोयातेल की मांग बनी रहने से तेजी देखने को मिली. हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के अनुरूप कारोबारियों द्वारा अपने जमा सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 7.5 रुपये की हानि के साथ 4,246 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई.
एनसीडीईएक्स में ग्वारसीड के जनवरी 2019 में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 7.5 रुपये अथवा 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,246 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 1,02,280 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी प्रकार ग्वारसीड के फरवरी 2019 में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 6.5 रुपये अथवा 0.15 प्रतिशत की हानि के साथ 4,290 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 31,100 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
जीरा में तेजी
विदेशों से होने वाली पूछताछ और स्टॉकिस्टों की मांग बढ़ने के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में वृहस्पतिवार को जीरा की कीमत 1.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,080 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. इसके अलावा उत्पदक क्षेत्रों से आवक घटने के बाद सीमित स्टॉक रहने से भी तेजी को बल मिला.
एनसीडीईएक्स में जीरा के अप्रैल 2019 में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 285 रुपये अथवा 1.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,080 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 30 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी प्रकार जीरा के मार्च 2019 में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 30 रुपये अथवा 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,000 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 1,626 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
चना में दो प्रतिशत की गिरावट
हाजिर बाजार की कमजोर मांग की वजह से सटोरिया बिकवाली बढ़ने के कारण वायदा कारोबार में वृहस्पतिवार को चना की कीमत 2.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,283 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई.
एनसीडीईएक्स में चना के जनवरी 2019 में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 91 रुपये अथवा 2.08 प्रतिशत की हानि के साथ 4,283 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 34,330 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
सोयातेल में तेजी
रिफाइंड सोयातेल की कीमत 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 720.15 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गई. उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के कारण भी तेजी को बल मिला. एनसीडीईएक्स में रिफाइंड सोयातेल के जनवरी 2019 में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.4 रुपये अथवा 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 720.15 रुपये प्रति 10 किग्र हो गई जिसमें 37,890 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
08:22 PM IST