कमोडिटी मार्केट : सोना कर देगा मालामाल, जल्द मिलेगा खरीदारी का शानदार मौका
मार्केट विशेषज्ञों की मानें तो 33,000 के स्तर पर सोना खरीदना बहुत लाभकारी होगा. एक महीने के अंदर यह 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का मुनाफा दे सकता है.
सोने में लगातार तेजी बनी हुई है और मार्च के अंत तक यह 35,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर जाएगी. (फाइल फोटो)
सोने में लगातार तेजी बनी हुई है और मार्च के अंत तक यह 35,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर जाएगी. (फाइल फोटो)
कमोडिटी मार्केट में इन दिनों सोने के दामों में काफी उछाल देखा जा रहा है. जानकारों का कहना है कि यह उछाल जारी रहेगा और सोना मार्च के अंत तक 35,000 के स्तर को भी पार कर जाएगा. सोमवार को सोने की कीमतें 33,400 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गईं. मार्केट विशेषज्ञों की मानें तो 33,000 के स्तर पर सोना खरीदना बहुत लाभकारी होगा. एक महीने के अंदर यह 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का मुनाफा दे सकता है.
नए साल से सोने में लगातार तेजी देखी जा रही है. इसके पीछे विशेषज्ञ मानते हैं कि सुरक्षित निवेश के तौर पर गोल्ड की मांग लगातार बढ़ी है. ग्लोबल निवेश की चिंता से निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की तरफ ज्यादा है. इसके अलावा शेयर बाजार में अनिश्चितता से भी लोगों का रुझान सोने की तरफ हुआ है. इन सब के अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी को भी गोल्ड में तेजी की वजह बताया जा रहा है.
नए साल में लगातार तेजी
फरवरी की बात करें तो विदेशी बाजार में महंगी धातुओं के दाम में आई जोरदार तेजी से घरेलू वायदा बाजार में भी 31 जनवरी को सोने और चांदी के भाव में उछाल आया था. घरेलू वायदा बाजार में सोना 33,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर चला गया. देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर जनवरी में सोने के दाम में 5.73 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जबकि पिछले महीने 3.81 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कमजोर रुपये से सोना मजबूत
विशेषज्ञों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर में आई कमजोरी के कारण सोने और चांदी के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ा है. अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के भाव में लगातार चौथे महीने तेजी का सिलसिला जारी रहा. और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा.
खरीदारी में है समझदारी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में अप्रैल डिलीवरी सोने का वायदा भाव 1,330 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गया है, जोकि 24 अप्रैल 2018 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है. 24 अप्रैल को कॉमेक्स पर सोना 1,331.70 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक चला गया था. एमसीएक्स पर सोने के फरवरी वायदा अनुबंध 33,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा है.
कमोडिटी एक्सपर्ट आनंद राठी कमोडिटी के मुताबिक, मार्च मध्य तक सोना 35,000 के लेवल तक पहुंच जाएगा. इसलिए अप्रैल वायदा 33,000 रुपये पर खरीदने में फायदा होगा. गोल्ड में गिरावट के दौरान खरीदारी रहेगी समझदारी. कुछ दिनों में इसमें गिरावट देखी जा सकती है. अब मार्केट 33400 के पास खड़ा है.
03:47 PM IST