कमोडिटी बाजार: सोना-चांदी में उछाल, क्रूड ऑयल में 33 रुपये की तेजी
सटोरियों के सौदे बढ़ाने से कच्चा तेल की कीमत वायदा बाजार में सोमवार को 33 रुपये बढ़कर 4,050 रुपये प्रति बैरल हो गयी. कच्चे तेल के साथ सोना और चांदी में भी तेजी दर्ज की गई.
सोमवार को शेयर मार्केट में सुस्ती देखने को मिली और बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ लेकिन, कमोडिटी मार्केट में अच्छी लिवाली देखने को मिली.
सोमवार को शेयर मार्केट में सुस्ती देखने को मिली और बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ लेकिन, कमोडिटी मार्केट में अच्छी लिवाली देखने को मिली.
सोमवार को शेयर मार्केट में सुस्ती देखने को मिली और बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 71 अंक गिरकर 39,122 अंक पर और निफ्टी 24 प्वाइंट टूटकर 11,699.65 के स्तर पर बंद हुआ. लेकिन कमोडिटी मार्केट में अच्छी लिवाली देखने को मिली.
सोने का वायदा भाव चढ़ा
घरेलू बाजार में सकारात्मक संकेतों के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को सोने का वायदा भाव 0.53 प्रतिशत चढ़कर 34,347 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त महीने में डिलिवरी वाला सोना 180 रुपये यानी 0.53 प्रतिशत बढ़त के साथ 34,347 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 18,493 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार सितंबर में डिलिवरी वाला अनुबंध 194 रुपये यानी 0.56 प्रतिशत चढ़कर 34,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 4,699 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.18 प्रतिशत गिरकर 1,282.54 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चांदी में तेजी
मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा बाजार में चांदी 0.37 प्रतिशत बढ़कर 38,095 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी अनुबंध में चांदी वायदा भाव 141 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत बढ़कर 38,095 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 12,750 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी तरह सितंबर डिलीवरी अनुबंध में भाव 149 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत बढ़कर 38,559 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 7,842 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगापुर में चांदी का भाव 0.59 प्रतिशत बढ़कर 15.46 डॉलर प्रति औंस रहा.
क्रूड ऑयल में उछाल
वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने से कच्चा तेल की कीमत वायदा बाजार में सोमवार को 33 रुपये बढ़कर 4,050 रुपये प्रति बैरल हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई महीने की डिलिवरी के कच्चा तेल का भाव 33 रुपये यानी 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,050 रुपये बैरल पहुंच गया. इसमें 15,884 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
उधर, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल का भाव 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57.80 रुपये डालर बैरल रहा. वहीं वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.35 प्रतिशत बढ़कर 65.43 डालर प्रति बैरल रही.
05:21 PM IST