कमोडिटी बाजार : धातु सौदों में आई नरमी, सोना-चांदी में गिरावट, चढ़ा क्रूड ऑयल
सटोरियों के मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली से बृहस्पतिवार को चांदी वायदा भाव 407 रुपये घटकर 40,484 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.
वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं के नरम रुख के बीच सटोरियों के अपनी बोलियां घटाने से बृहस्पतिवार को सोना वायदा भाव 101 रुपये घटकर 33,769 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.
वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं के नरम रुख के बीच सटोरियों के अपनी बोलियां घटाने से बृहस्पतिवार को सोना वायदा भाव 101 रुपये घटकर 33,769 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.
कमोडिटी बाजार में गुरुवार को धातुओं के सौदे में गिरावट दर्ज की गई, वहीं सकारात्मक वैश्विक रुख के चलते कच्चे तेज की कीमतों में 0.12 फीसदी का उछाल देखने को मिला.
क्रूड ऑयल में उठान
सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच कच्चा तेल वायदा भाव गुरुवार को 0.12 प्रतिशत तक बढ़कर 4,094 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया. एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी सौदों के लिए कच्चा तेल वायदा भाव पांच रुपये यानी 0.12 प्रतिशत बढ़कर 4,094 रुपये प्रति बैरल रहा. इसके लिए 15,701 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार अप्रैल डिलीवरी के लिए 429 लॉट के कारोबार में यह भाव तीन रुपये यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,139 रुपये प्रति बैरल रहा.
इस बीच वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 1.48 प्रतिशत बढ़कर 56.92 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट कच्चा तेल 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67.14 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तांबा वायदा भाव में नरमी
कमजोर वैश्विक रुख को देखते हुए सटोरियों के अपने सौदे घटाने से बृहस्पतिवार को तांबा वायदा भाव 0.22 प्रतिशत घटकर 457 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. एमसीएक्स पर चालू माह के डिलीवरी सौदों में तांबा वायदा भाव एक रुपये यानी 0.22 प्रतिशत घटकर 457 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसके लिए 12,548 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर यह लगातार दूसरे दिन तांबा भाव 0.41 प्रतिशत घटकर 290.85 डॉलर प्रति पौंड रहा.
चांदी टूटी
सटोरियों के मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली से बृहस्पतिवार को चांदी वायदा भाव 407 रुपये घटकर 40,484 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी सौदों के लिए चांदी वायदा भाव 407 रुपये यानी एक प्रतिशत घटकर 40,484 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसके लिए 13,361 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार मई डिलीवरी के लिए यह भाव 396 रुपये यानी 0.96 प्रतिशत गिरकर 41,069 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. इसके लिए 4,702 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में चांदी भाव 1.05 प्रतिशत घटकर 15.99 डॉलर प्रति औंस रहा.
सोने की चमक फीकी
वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं के नरम रुख के बीच सटोरियों के अपनी बोलियां घटाने से बृहस्पतिवार को सोना वायदा भाव 101 रुपये घटकर 33,769 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एमसीएक्स पर अप्रैल डिलीवरी सौदों के लिए सोना वायदा भाव 101 रुपये यानी 0.3 प्रतिशत घटकर 33,769 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके लिए 16,342 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार जून डिलीवरी के लिए यह भाव 105 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 33,966 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. इसके लिए 6,673 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना भाव 0.36 प्रतिशत घटकर 1,338.52 डॉलर प्रति औंस रहा.
तेल तिलहन बाजार में नरमी
मामूली कारोबार के बीच दिल्ली थोक तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को अधिकांश खाद्य तेलों की कीमतों में नरमी का रुख दिखाई दिया. मूंगफली दाना, मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड, सरसों दादरी सहित विभिन्न खाद्य तेलों की कीमतों में नरमी का रुख रहा. मूंगफली दाना का भाव 50 रुपये की हानि के साथ 4,350 रुपये रह गई जबकि वनस्पति घी का भाव पांच रुपये घटकर 1,145-1,345 रुपये प्रति टिन रह गया.
मूंगफली मिल डिलीवरी गुजरात का भाव 100 रुपये की हानि के साथ 9,150 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ. जबकि मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड का भाव पांच रुपये घटकर 1,700 - 1,740 रुपये प्रति टिन रह गया.
सरसों दादरी का भाव 20 रुपये घटकर 8,280 रुपये, सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली का भाव 50 रुपये घटकर 8,450 रुपये, सोयाबीन मिल डिलीवरी इंदौर का भाव 50 रुपये घटकर 8,150 रुपये और सोयाबीन डीगम का भाव 10 रुपये घटकर 7,440 रुपये प्रति क्विन्टल रह गया. जबकि सीपीओ एक्स-कांडला के भाव 10 रुपये घटकर 5,640 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए.
07:33 PM IST