कमोडिटी बाजार : क्रूड के साथ चांदी में भी उछाल, सुस्त मांग से गिरा तांबा और जस्ता
बुधवार को कच्चे तेल का वायदा भाव 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,775 रुपये प्रति बैरल हो गया. क्रूड के साथ कुछ बेस धातुओं के सौदों में अच्छी लिवाली देखने को मिली.
वायदा कारोबार में बुधवार को तांबा की कीमत 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 415.45 रुपये प्रति किग्रा रह गई.
वायदा कारोबार में बुधवार को तांबा की कीमत 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 415.45 रुपये प्रति किग्रा रह गई.
बुधवार को शेयर बाजार के साथ कमोडिटी बाजार में भी उथल-पुथल देखने को मिली. शेयर बाजार की बात करें तो बाजार की शुरूआत अच्छी लिवाली के साथ हुई लेकिन बाद में बाजार टूटने लगा. शाम को मार्केट ने फिर से छलांग लगाई और बीएसई सेंसेक्स 66.40 अंक बढ़कर 39,112.74 तथा एनएसई निफ्टी 11,691.45 अंक पर स्थिर बंद हुआ. यही हाल कुछ वायदा कारोबार का रहा. यहां बेस धातुओं के सौदे में उछाल और गिरावट का दौर जारी रहा.
क्रूड ऑयल में तेजी
घरेलू बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे बुधवार को कच्चे तेल का वायदा भाव 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,775 रुपये प्रति बैरल हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का जून डिलिवरी का अनुबंध 43 रुपये या 1.15 प्रतिशत बढ़कर 3,775 रुपये प्रति बैरल हो गया. इसमें 15,174 लॉट का कारोबार हुआ.
वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 54.01 डॉलर प्रति बैरल हो गया. वहीं अंतरराष्ट्रीय मानक माने जाने वाले, ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 62.26 डॉलर प्रति बैरल हो गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चांदी में उछाल
सटोरियों की ताजा लिवाली के कारण बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,317 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जुलाई महीने में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 11 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत बढ़कर 37,317 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. इसमें 18,008 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार, सितंबर डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 16 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. इसमें 7,714 लॉट का कारोबार हुआ.
सीसा वायदा कीमतों में तेजी
हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग बढ़ने के कारण यहां वायदा कारोबार में बुधवार को सीसा की कीमत 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 156.40 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में सीसा के जून माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 15 पैसे अथवा 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 156.40 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 2,374 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
निकेल में मजबूती
विदेशों में मजबूती के रुख और घरेलू मांग बढ़ने के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे बुधवार को वायदा कारोबार में निकेल की कीमत 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 881.70 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में निकेल के जून महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 4.40 रुपये अथवा 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 881.70 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 7,429 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
जस्ता में गिरावट
मांग घटने की वजह से हाजिर बाजार से नकारात्मक संकेत लेते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को जस्ता की कीमत 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 223.65 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में जस्ता के जून माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 50 पैसे अथवा 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 223.65 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 4,655 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी प्रकार जस्ता के जुलाई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 90 पैसे अथवा 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 203.60 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 1,544 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
तांबा में सुस्ती
सटोरियों द्वारा मुनाफावसूली के लिए अपने सौदों की कटान करने के कारण वायदा कारोबार में बुधवार को तांबा की कीमत 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 415.45 रुपये प्रति किग्रा रह गई. इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण तांबा कीमतों में आगे और गिरावट आई.
एमसीएक्स में तांबा के जून माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 30 पैसे अथवा 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 415.45 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 23,255 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
सोयाबीन की कीमतों में गिरावट
बाजार से सुस्ती के संकेतों के कारण वायदा कारोबार में बुधवार को सोयाबीन की कीमत 26 रुपये की हानि के साथ 3,616 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. एनसीडीईएक्स में सोयाबीन के जुलाई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 26 रुपये अथवा 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,616 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 1,05,890 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार सोयाबीन के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 20 रुपये अथवा 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,640 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 25,970 लॉट का कारोबार हुआ.
05:09 PM IST