कमोडिटी बाजार : सुस्त मांग से टूटा वायदा कारोबार, मेंथा-क्रूड ऑयल समेत चमकीली धातुओं के दाम गिरे
सोमवार का दिन कमोडिटी बाजार पर होली की खुमारी बाजार पर साफ देखी जा रही है. वायदा कारोबार में जिंसों की मांग सुस्त पड़ने से गैर कृषि और धातु जिंसों के दाम लगातार गिर रहे हैं.
कमजोर रुख के साथ सौदे कम करने से वायदा कारोबार में सोना 0.50 प्रतिशत फिसलकर 31,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया.
कमजोर रुख के साथ सौदे कम करने से वायदा कारोबार में सोना 0.50 प्रतिशत फिसलकर 31,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया.
सोमवार का दिन कमोडिटी बाजार के लिए सुस्ती भरा साबित रहा. होली की खुमारी बाजार पर साफ देखी जा रही है. वायदा कारोबार में जिंसों की मांग सुस्त पड़ने से गैर कृषि और धातु जिंसों के दाम लगातार गिर रहे हैं.
मेंथा ऑयल में गिरावट
उपभोक्ता उद्योगों की सुस्त मांग के साथ सटोरियों के सौदे घटाने से सोमवार को वायदा कारोबार में मेंथा तेल 1.40 प्रतिशत गिरकर 1,666.90 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति बढ़ने के बीच पर्याप्त स्टॉक से भी मेंथा तेल पर दबाव रहा.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी वाला मेंथा तेल 23.70 रुपये यानी 1.40 प्रतिशत फिसलकर 1,666.90 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. इसमें 352 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि उपभोक्ता उद्योगों की सुस्त मांग के बीच प्रतिभागियों के सौदे घटाने के चलते वायदा कारोबार में मेंथा तेल के दाम में गिरावट आई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कच्चे तेल का भाव गिरा
कमजोर वैश्विक रुख के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से सोमवार को वायदा कारोबार में कच्चा तेल 24 रुपये गिरकर 4,014 रुपये प्रति बैरल पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी वाला कच्चा तेल 24 रुपये यानी 0.59 प्रतिशत गिरकर 4,014 रुपये प्रति बैरल पर आ गया. इसमें 5,366 लॉट का कारोबार हुआ.
अप्रैल डिलिवरी वाला कच्चा तेल 22 रुपये यानी 0.54 प्रतिशत कमजोर होकर 4,051 रुपये प्रति बैरल पर रह गया. इसमें 425 लॉट का कारोबार हुआ.
इस बीच , न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर वेस्ट टेक्सॉस इंटरमीडिएट कच्चा तेल 20 सेंट यानी 0.30 प्रतिशत गिरकर 58.32 डॉलर पर जबकि ब्रेंट कच्चा तेल 13 सेंट यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 67.03 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.
चांदी 166 रुपये फिसली
कमजोर वैश्विक रुख के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी 166 रुपये टूटकर 37,921 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मई डिलिवरी वाली चांदी 166 रुपये यानी 0.44 प्रतिशत गिरकर 37,921 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. इसमें 990 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार, अप्रैल डिलिवरी वाली चांदी 159 रुपये यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,960 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इसमें 1,239 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के सौदे कम करने के साथ विदेशी बाजारों में कमजोर रुख से वायदा कारोबार में चांदी की कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर , न्यूयॉर्क में चांदी 0.07 प्रतिशत गिरकर 15.35 डॉलर प्रति औंस पर रही.
सोना में गिरावट
वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के साथ प्रतिभागियों के सौदे कम करने से सोमवार को वायदा कारोबार में सोना 0.50 प्रतिशत फिसलकर 31,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलिवरी वाला सोना 160 रुपये यानी 0.50 प्रतिशत गिरकर 31,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 105 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार, अप्रैल डिलिवरी वाला सोना भी 159 रुपये यानी 0.50 प्रतिशत लुढ़क कर 31,667 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसमें 965 लॉट का कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में सोमवार को सोना 0.31 प्रतिशत गिरकर 1,299.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
04:52 PM IST