कमोडिटी बाजार : बेस धातुओं की कीमतों में तेजी, चांदी चमकी, सोना टूटा
कमोडिटी बाजार में सोमवार का दिन धातुओं के नाम रहा. सोने को छोड़कर सभी धातुओं में तेजी देखने को मिली. तांबा, निकेल, एल्युमीनियम की कीमतों में उछाल देखने को मिला.
सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी 49 रुपये बढ़कर 40,317 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी 49 रुपये बढ़कर 40,317 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
कमोडिटी बाजार में सोमवार का दिन धातुओं के नाम रहा. सोने को छोड़कर सभी धातुओं में तेजी देखने को मिली. तांबा, निकेल, एल्युमीनियम की कीमतों में उछाल देखने को मिला. जबकि सटोरियों की मुनाफावसूली से सोमवार को वायदा कारोबार में सोना 0.10 प्रतिशत गिरकर 33,484 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. उधर, कच्चे तेल की कीमतों में कुछ कमजोरी देखने को मिली.
चांदी 49 रुपये मजबूत
मजबूत वैश्विक रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी 49 रुपये बढ़कर 40,317 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी वाली चांदी 49 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,317 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 438 लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार, फरवरी डिलिवरी वाली चांदी 42 रुपये यानी 0.10 प्रतिशत बढ़कर 40,322 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 595 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में चांदी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16.04 डॉलर प्रति औंस पर रही.
सोना टूटा
वैश्विक स्तर पर मजबूती के बावजूद सटोरियों की मुनाफावसूली से सोमवार को वायदा कारोबार में सोना 0.10 प्रतिशत गिरकर 33,484 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 33 रुपये यानी 0.10 प्रतिशत गिरकर 33,484 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 1,027 लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार, मार्च डिलिवरी वाला सोना भी 11 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत गिरकर 33,358 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 657 लॉट का कारोबार हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि, वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.22 प्रतिशत बढ़कर 1,331.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
तांबा में तेजी
विदेशों में बेसधातुओं की कीमतों में तेजी को देखते हुए यहां व्यापारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में सोमवार को तांबा की कीमत 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 465.80 रुपये प्रति किग्रा हो गई.
एमसीएक्स में तांबा के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 45 पैसे अथवा 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 465.80 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 335 लॉट के लिए कारोबार हुआ. तांबा के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत पांच पैसे अथवा 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 462.40 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 1,256 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर लंदन मेटल एक्सचेंज में तीन माह में डिलीवरी वाले तांबा की कीमत 1.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,478 डॉलर हो गई.
निकेल में 0.70 प्रतिशत की तेजी
हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग में तेजी आने के बाद सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में निकेल की कीमत 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 924.20 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में निकेल के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 6.40 रुपये अथवा 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 924.20 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 1,285 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
वैश्विक स्तर पर लंदन मेटल एक्सचेंज में शुक्रवार को निकेल की कीमत 1.1 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,990 डॉलर प्रति टन हो गई क्योंकि इसका भंडार घटकर 12,990 टन रह गया जो फरवरी 2013 के बाद का निम्नतम स्तर है.
एल्युमीनियम में भी उछाल
घरेलू हाजिर बाजार की मांग में तेजी के बीच विदेशों में मजबूती के रुख के अनुरूप सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में एल्युमीनियम की कीमत 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 134.70 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में एल्युमीनियम के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 30 पैसे अथवा 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 134.70 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 145 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की मांग में सुधार के कारण व्यापारियों की ताजा लिवाली तथा लंदन मेटल एक्सचेंज में बेसधातुओं की कीमतों में तेजी के रुख के कारण मुख्यत: वायदा कारोबार में एल्युमीनियम की वायदा कीमतों में तेजी आई. लंदन मेटल एक्सचेंज में सटोरियों द्वारा सौदों की कमी को पूरा करने के लिए की गई लिवाली से शुक्रवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर 1,913 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गई.
सीसा में 0.21 प्रतिशत की तेजी
हाजिर बाजार में मांग बढ़ने की वजह से कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सीसा की कीमत 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 146.20 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में सीसा के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 30 पैसा अथवा 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 146.20 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 1,009 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
जस्ता में गिरावट
उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग की वजह से हाजिर बाजार के कमजोरी के रुख से संकेत लेते हुए वायदा कारोबार में सोमवार को जस्ता की कीमत 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 194.30 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में जस्ता के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 20 पैसा अथवा 0.10 प्रतिशत की हानि के साथ 194.30 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 506 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार सूत्रों ने कहा कि मुनाफावसूली के लिए कारोबारियों द्वारा सौदों की कटान करने के साथ हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग के कारण मुख्यत: वायदा कारोबार में जस्ता कीमतों में गिरावट आई.
क्रूड ऑयल में 0.49 प्रतिशत की गिरावट
विदेशों में कमजोरी के रुख के अनुरूप सोमवार को वायदा कारोबार में कच्चा तेल की कीमत 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,065 रुपये प्रति बैरल रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च डिलिवरी वाला कच्चा तेल 20 रुपये यानी 0.49 प्रतिशत की हानि के साथ 4,065 रुपये प्रति बैरल रह गया. इसमें 4,876 लॉट का कारोबार हुआ.
विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के अनुरूप यहां कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट आई. सटोरियों की मुनाफावसूली के कारण वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत 67.73 डॉलर के तीन माह के उच्च स्तर से नीचे आ गयी. इस बीच, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल भाव 0.24 प्रतिशत घटकर 57.17 डॉलर प्रति बैरल जबकि ब्रेंट कच्चा तेल 0.46 प्रतिशत घटकर 66.94 डॉलर प्रति बैरल रह गया.
स्थानीय तेल कीमतों में हानि
अंतरराष्ट्रीय बाजार मलेशिया में कच्चे पामतेल का स्टॉक बढ़ने से वहां तेल तिलहन कीमतों में नरमी के रुख रहा. विदेशों में इस गिरावट के रुख के बीच दिल्ली थोक तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को विभिन्न खाद्यतेल कीमतों में भी गिरावट का रुख दिखाई दिया और विभिन्न खाद्य तेलों के भाव हानि दर्शाते बंद हुए जबकि कुछ अन्य खाद्य और अखाद्य तेलों के भाव पूर्ववत बंद हुए.
सरसों दाना और सरसों दादरी की कीमतें घटकर क्रमश: 3,950-4,000 रुपये और 8,150 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जो पहले क्रमश: 3,950 - 4,000 रुपये और 8,220 रुपये प्रति क्विंटल थी. सरसों पच्ची घानी और कच्ची घानी की कीमतें क्रमश: 20 - 20 रुपये टूटकर क्रमश: 1,240-1,550 रुपये और 1,570-1,720 रुपये प्रति टिन रह गई.
वनस्पति घी का भाव 25 रुपये टूटकर 1,120-1,320 रुपये प्रति 15 लीटर का टिन रह गया. सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली और इंदौर की कीमतें 40 - 40 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 8,400 रुपये और 8,100 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई. सोयाबीन डीगम के भाव 30 रुपये टूटकर 7,400 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई.
(इनपुट भाषा से)
08:07 PM IST