बजट से पहले रसोई गैस महंगी और साबुन के भी बढ़े दाम, जानिए नया रेट कार्ड
आम बजट (Budget 2020) से पहले कामर्शियल गैस सिलेंडर (Gas cylinder price today) की कीमतों में इजाफा हुआ है. लगातार पांचवे महीने गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है.
कामर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial gas cylinder) पर 224.98 रुपए का इजाफा हुआ है.
कामर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial gas cylinder) पर 224.98 रुपए का इजाफा हुआ है.
आम बजट (Budget 2020) से पहले कामर्शियल गैस सिलेंडर (Gas cylinder price today) की कीमतों में इजाफा हुआ है. लगातार पांचवे महीने गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है. अब से आपको खाना बनाने के लिए पहले की तुलना में ज्यादा रुपए चुकाने होंगे. बता दें कामर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial gas cylinder) पर 224.98 रुपए का इजाफा हुआ है. वहीं, घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी आम आदमी को जनवरी वाले दम ही चुकाने होंगे.
कामर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दाम
कामर्शियल गैस सिलेंडर पर 224.98 रुपए का इजाफा किया गया है. इस इजाफे के बाद कारोबारियों को अब कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए 1550.02 रुपए चुकाने होंगे. बढ़ी हुई कीमतें शनिवार से लागू हो गई हैं.
749 रुपए का मिलेगी घरेलू गैस
घरेलू गैस की सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले पांच महीने से दामों में लगातार इजाफा हो रहा था. वहीं, आम जनता को आज राहत मिली है. यानी कि 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. फरवरी में आपको 14.2 किलो वाला सिलेंडर 749 रुपए का ही मिलेगा. इसके अलावा उपभोक्ताओं के खातों में 238.10 रुपए की सब्सिडी आएगी.
TRENDING NOW
सिलेंडर दाम
14.2 किलो - 749.00 रुपए
19 किलो - 1550.02 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
6 फीसदी महंगा होगा साबुन
इसके अलााव एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने भी साबुन की कीमतों में इजाफा होगा. साबुन की कीमत में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. अब आपको साबुन खरीदने के लिए भी ज्यादा पैसे देने होंगे. एचयूएल के मुख्य वित्त अधिकारी श्रीनिवास पाठक ने कहा कि पिछले छह माह में पाम तेल का दाम 25 से 30 फीसदी बढ़ा है. इसी को देखते हुए साबुन की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है. कंपनी के लोकप्रिय ब्रांडों में डव, लक्स, लाइफब्वॉय, पीयर्स, हमाम, लिरिल और रेक्सोना शामिल हैं.
08:21 AM IST