इस हफ्ते Coal India, ONGC जैसी कंपनियों के आएंगे रिजल्ट; जानें किन फैक्टर्स का बाजार पर होगा बड़ा असर
लगातार दूसरे हफ्ते बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. इस हफ्ते Coal India, ONGC, Hindalco जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे. जानिए किन फैक्टर्स का बाजार के मूवमेंट पर असर होगा.
रिजल्ट का सीजन चल रहा है. इस हफ्ते Adani Ports, Coal India, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को और ONGC जैसी प्रमुख कंपनियों के नतीजे आएंगे. इसके अलावा रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक भी होने वाली है. 10 अगस्त को MPC के फैसलों का ऐलान किया जाएगा. 11 अगस्त को IIP और मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी के आंकड़े आएंगे. विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा वैश्विक बाजार के रुझान, तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और विदेशी निवेशकों के रुख से भी बाजार प्रभावित होगा.
सेंसेक्स में 439 अंकों की गिरावट रही
लगातार दूसरे हफ्ते बाजार में गिरावट रही. पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 439 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. FII भी लगातार निकासी कर रहे हैं. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा, ''बाजार की नजर आरबीआई मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक पर होगी, जिसके नतीजों की घोषणा 10 अगस्त, 2023 को होगी. इसके अलावा इस सप्ताह अडानी पोर्ट्स, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को और ओएनजीसी जैसी प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी नजर रहेगी.'' इसके अलावा वैश्विक शेयर बाजारों का रुख, डॉलर सूचकांक की चाल, डॉलर के मुकाबले रुपए की स्थिति और कच्चे तेल की कीमतें भी बाजार को प्रभावित करेंगी.
RBI के पॉलिसी फैसले सबसे महत्वपूर्ण
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा अनुसंधान प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि इस सप्ताह मुख्य रूप से आरबीआई की नीति बैठक पर नजर रहेगी और ब्याज दर को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों पर फोकस बना रहेगा.
19655-19296 के रेंज में रहेगा निफ्टी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए निफ्टी का ट्रेंड निगेटिव है. 19600-19650 के स्तर पर अवरोध बना हुआ है. 19400 के स्तर पर निफ्टी का इमीडिएट सपोर्ट है. वहीं ब्रोकरेज के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि नियर टर्म में निफ्टी 19655-19296 के रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है. वहीं शॉर्ट टर्म में देखें तो इसका रेंज 19796 - 19201 के बीच रहने की उम्मीद है. कुल मिलाकर बाजार रेंज बाउंड रहेगा. निचले स्तरों पर खरीदारी और ऊपरी स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग का दबाव दिखेगा.
(भाषा इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:18 PM IST