लगातार चौथे दिन बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 40,000 के नीचे, निफ्टी 11,600 पर बंद
गुरुवार को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार (Share market) लाल निशान पर बंद हुआ है. फरवरी की वायदा एक्सपायरी पर निफ्टी (Nifty 50) करीब 11600 के आसपास बंद हुआ है. इस हफ्ते में निवेशकों को बाजार में काफी नुकसान हुआ है.
सेंसेक्स आज 143 अंक गिरकर 39745 के स्तर पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स आज 143 अंक गिरकर 39745 के स्तर पर बंद हुआ है.
गुरुवार को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार (Share market) लाल निशान पर बंद हुआ है. फरवरी की वायदा एक्सपायरी पर निफ्टी (Nifty 50) करीब 11600 के आसपास बंद हुआ है. इस हफ्ते में निवेशकों को बाजार में काफी नुकसान हुआ है. निफ्टी (Bank nifty) में जहां 4 फीसदी की गिरावट आई है, वहीं बैंक निफ्टी भी 2 फीसदी तक टूट गया है. इसके अलावा सेंसेक्स आज 143 अंक गिरकर 39745 के स्तर पर बंद हुआ है.
BSE Sensex 143.30 अंक गिरकर बंद हुआ है-
39,745.66
143.30
Nifty 50 Index 45.20 अंक गिरकर बंद हुआ है-
11,633.30
45.20
TRENDING NOW
Bank Nifty 119 अंक गिरकर बंद हुआ है-
30187
119
हरे निशान में बंद हुए ये शेयर्स
दिग्गज शेयरों की बात करें तो गुरुवार को सन फार्मा, ब्रिटानिया, टाइटन, ग्रासिम, एक्सिस बैंक, इंफ्राटेल, मारुति, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए हैं.
लाल निशान में बंद हुए ये इंडेक्स
गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद विप्रो, जेएसडब्लू स्टील, ओएनजीसी, आईओसी, यूपीएल, एचसीएल टेक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक और हीरोमोटोकॉर्प के शेयर्स लाल निशा न पर बंद हुए हैं.
लाल निशान में बंद हुए ये सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज कंज्यूमर ड्यूरेबल और बीएसई हेल्थकेयर सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, बीएसई एफएमसीजी, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्मॉलकैप और मिडकैप का हाल जानिए
- बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 128.05 अंक गिरकर 14201.02 के स्तर पर बंद हुए है.
- बीएसई मिडकैप इंडेक्स 109.48 अंक गिरकर 15061.16 के स्तर पर क्लोज हुआ है.
- CNX मिडकैप इंडेक्स 144.50 अंक गिरकर 17368.00 के स्तर पर बंद हुआ है.
04:14 PM IST