लगातार चौथे दिन बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 38 महीने के निचले स्तर पर बंद, सेंसेक्स 591 अंक गिरा
दिनभर के कारोबार के बाद आज बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. निचले स्तरों से सेंसेक्स में करीब 1600 अंको की रिकवरी हुई है. वहीं, निफ्टी में भी 283 अंकों की रिकवरी देखने को मिली है.
निफ्टी 38 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ है.
निफ्टी 38 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ है.
दिनभर के कारोबार के बाद आज बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. निचले स्तरों से सेंसेक्स में करीब 1600 अंको की रिकवरी हुई है. वहीं, निफ्टी में भी 283 अंकों की रिकवरी देखने को मिली है, लेकिन आज के कारोबार के बाद निफ्टी 38 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ है.
सुबह गिरकर खुला बाजार
इसके पहले सुबह को शुरुआती कारोबार के दौरान कोरोना वायरस और खराब ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार धड़ाम हो गया. आज के इंट्राडे कारोबार में निफ्टी 2016 के बाद पहली बार 8000 के नीचे पहुंच गया था.
#MarketAtClose | बाजार में खत्म नहीं हो रही #Corona की चिंता,
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 19, 2020
दिनभर तेज उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी 200 अंकों की गिरावट के साथ बंद#Sensex #Nifty pic.twitter.com/sLtCgnMgwi
बाजार का हाल
गुरुवार को बाजार का सेशन आज काफी वोलेटाइल रहा है. दिनभर के कारोबार के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. सेंसेक्स करीब 591 अंक गिरकर 28288 के स्तर बंद हुए हैं. वहीं, निफ्टी भी 205 अंकों की गिरावट के बाद 8263 के स्तर पर बंद हुए हैं. इसके अलावा बैंक निफ्टी 496 अंकों की गिरावट के बाद 20083 के स्तर पर बंद हुए हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
लाल निशान में बंद हुए ये इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सभी सेक्टर में बिकवाली हावी रही.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जानिए स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स का हाल
- बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 456.20 अंकों की गिरावट के साथ 9726.79 के स्तर पर बंद हुआ.
- मिडकैप इंडेक्स 413.70 अंकों की गिरावट के साथ 10691.44 के स्तर पर बंद हुआ.
- इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 539.70 अंकों की गिरावट के साथ 12055.40 पर बंद हुआ.
04:32 PM IST