बाजार में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 3900 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 7610 पर बंद
सेंसेक्स आज करीब 3900 अंक गिरकर बंद हुआ है, वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 1100 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
सेंसेक्स आज करीब 3900 अंक गिरकर बंद हुआ है.
सेंसेक्स आज करीब 3900 अंक गिरकर बंद हुआ है.
शेयर बाजार में आज कोरोना ने कोहराम मचा दिया है. भारतीय शेयर बाजारों में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली हैं. सेंसेक्स आज करीब 3900 अंक गिरकर बंद हुआ है, वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 1100 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. बता दें आज सुबह बाजार खुलने के कुछ ही मिनट बाद सेंसेक्स में लोअर सर्किट लग गया, जिसके बाद 45 मिनट के लिए कारोबार को रोक दिया गया.
लोअर सर्किट के बाद बाजार में आई बिकवाली
लोअर सर्किट के बाद जब बाजार खुले तो उसके बाद भी शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही. लोअर सर्किच के बाद सेंसेक्स करीब 3100 अंक तक फिसल गया था. वहीं, निफ्टी भी आठ हजार के नीचे ट्रेड कर रहा था.
बाजार का हाल -
TRENDING NOW
सेंसेक्स - 25981
गिरा - 3934
निफ्टी - 7634
गिरा - 1110
बैंक निफ्टी - 17018
गिरा - 3300
#MarketAtClose | कोरोना से शेयर बाजार में मचा हाहाकार, निफ्टी 1135 अंक और सेंसेक्स 3934 अंक गिरकर हुए बंद।#Coronavirus #COVID19 @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/I4SeYxZ2tH
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 23, 2020
दिग्गज कंपनियों के शेयर्स टूटे
आरआईएल और आईसीआईसीआई बैंक समेत तमाम दिग्गज कंपनियों के शेयर 10 फीसदी से 15 फीसदी तक टूट गए हैं. इंडसइंड बैंक 24 फीसदी, जबकि एक्सिस बैंक में 28 फीसदी तक गिरावट देखी गई है. निफ्टी बैंक में 16 फीसदी की बड़ी गिरावट रही है. रुपया आज 44 पैसे टूटकर रिकॉर्ड 75.68 के निचले स्तर पर खुला, वहीं कारोबार में 76 का स्तर पार कर गया.
सेक्टोरियल इंडेक्स हुए लाल
सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए हैं. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टरर्स लाल निशान के साथ बंद हुए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स का हाल जानिए
- स्मॉलकैप इंडेक्स 1242.44 अंकों की गिरावट के साथ 8870.92 अंकों पर बंद हुआ.
- मिडैकप इंडेक्स 1418.63 अंकों की गिरावट के बाद 9722.75 अंकों पर बंद हुआ.
- CNX मिडकैप इंडेक्स 1669.60 अंकों की गिरावट के साथ 10991.70 अंकों पर बंद हुआ.
04:26 PM IST