साल के पहले दिन बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 52 अंक चढ़ा, निफ्टी 12180 के पार
साल के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share market) हरे निशान पर बंद हुआ है. सेंसेक्स (BSE Sensex) 52 अंकों की तेजी के साथ 41306.02 के स्तर पर क्लोज हुआ है.
सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए हैं. (Image Source: Reuters)
सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए हैं. (Image Source: Reuters)
साल के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share market) हरे निशान पर बंद हुआ है. सेंसेक्स (BSE Sensex) 52 अंकों की तेजी के साथ 41306.02 के स्तर पर क्लोज हुआ है. वहीं, एनएसई (NSE nifty) का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 14 अंक बढ़कर 12182.50 के स्तर पर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी (Bank nifty) 58 अंक गिरकर 32102.90 के स्तर पर क्लोज हुआ है. बैंक निफ्टी में बिकवाली हावी है.
जानिए दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो अडानी पोर्ट्स (Adani ports), पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी (NTPC), वेदांता (Vedanta), लॉरसेन, एचयूएल (HUL) और एमएंडएम (M&M) हरे निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए हैं. इसके अलावा टाइटन (Titan), इंडसइंड, बजाज ऑटो (Bajaj Auto), ओएनजीसी (ONGC) और टाटा स्टील (Tata Steel) कंपनियों के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं.
#MarketAtClose | साल 2020 की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स, निफ्टी हरे निशान में हुए बंद#Sensex #Nifty pic.twitter.com/dVrutoDZZT
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 1, 2020
जानिए सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बीएसई ऑटो (BSE Auto), बैंक निफ्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर (Oil and Gas) लाल निशान पर बंद हुए हैं. वहीं, कैपिटल गुड्स (Capital goods), बीएसई एफएमसीजी (BSE FMCG), हेल्थकेयर, आईटी, पीएसयू और बीएसई टेक सेक्टर हरे निशान पर क्लोज हुए हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
हरे निशान पर बंद हुए मिडकैप इंडेक्स
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर क्लोज हुए हैं. स्मॉलकैप इंडेक्स 87.32 अंक बढ़कर 13786.69 के स्तर पर क्लोज हुआ है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 30.80 अंक बढ़कर 14998.63 के स्तर पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 40.80 अंक बढ़कर 17143.30 के स्तर पर क्लोज हुआ है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
हरे निशान पर खुला था बाजार
नए साल के पहले दिन सेंसेक्स सेंसेक्स 170 अंक बढ़कर 41425 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी 0.42 फीसदी बढ़कर 12,219 के स्तर पर खुला था. सुबह को बाजार ने अच्छी शुरुआत की थी. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ क्लोज हुए हैं.
04:13 PM IST