शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला थमा, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 10700 के नीचे
ब्रोकरों ने कहा कि रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल की बैठक के नतीजे भी निवेशकों को उत्साहित नहीं कर सके.
रुपये में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद बाजार में गिरावट आई. (फाइल फोटो)
रुपये में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद बाजार में गिरावट आई. (फाइल फोटो)
शेयर बाजारों में तीन दिन से चली आ रही तेजी के सिलसिले पर मंगलवार को ब्रेक लगा और सेंसेक्स 300 अंक से अधिक टूट गया. रुपये में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद वैश्विक स्तर पर चले बिकवाली के सिलसिले से यहां बाजार में गिरावट आई. इसके अलावा हालिया लाभ वाले शेयरों में मुनाफावसूली से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई. वॉल स्ट्रीट में सोमवार को आई गिरावट के बाद अन्य एशियाई और यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट आई.
ब्रोकरों ने कहा कि रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल की बैठक के नतीजे भी निवेशकों को उत्साहित नहीं कर सके.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 35,730.77 अंक पर कमजोर रुख के साथ खुला और लगातार नीचे आया. एक समय इसने 35,416.18 अंक का निचला स्तर भी छुआ. अंत में सेंसेक्स 300.37 अंक या 0.84 प्रतिशत के नुकसान के साथ 35,474.51 अंक पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 633 अंक चढ़ा था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 107.20 अंक या एक प्रतिशत के नुकसान से 10,656.20 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 10,640.85 से 10,740.85 अंक के दायरे में रहा.
05:11 PM IST