आखिरी घंटे में बाजार ने की शानदार रिकवरी, सेंसेक्स में 172 अंक की तेजी, निफ्टी 11,910 के स्तर पर हुआ बंद
दिनभर के कारोबार के बाद निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) में अच्छी बढ़त देखने को मिली. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 172 अंकों की तेजी के साथ 40,412 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी ने 53 अंकों की बढ़त के साथ 11,910 के स्तर पर क्लोजिंग दी.
हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार. (Source:IANS)
हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार. (Source:IANS)
सुबह को शेयर बाजार (Share market) ने हल्की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. दिनभर के कारोबार के बाद निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) में अच्छी बढ़त देखने को मिली. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 172 अंकों की तेजी के साथ 40,412 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी ने 53 अंकों की बढ़त के साथ 11,910 के स्तर पर क्लोजिंग दी. बैंक निफ्टी (Bank nifty) भी 96 अंक मजबूत होकर 31,256 के स्तर पर बंद हुआ.
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो गेल, जी एंटरटेनमेंट, एनटीपीस, आईओसी, ओएजीसी, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए. वहीं, यस बैंक, वेदांता, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को और भारती एयरटेल के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रही बिकवाली
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई मेटल, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में बिकवाली हावी रही. वहीं, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, आईटी, टेक, पीएसयू, ऑयल एंड गैस और ऑटो सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
BSE मिडकैप, स्मॉलकैप में आई तेजी
BSE मिडकैप, स्मॉलकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. BSE मिडकैप इंडेक्स 75.67 अंकों की तेजी के साथ 14595.45 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.34 अंक की मामूली बढ़त के साथ 13146.61 के स्तर पर क्लोज हुआ. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स, 123.10 अंकों की तेजी के साथ 16635.80 के स्तर पर बंद हुआ.
04:22 PM IST