Buy, Sell or Hold: इंद्रप्रस्थ गैस, ABB इंडिया, ICICI प्रु, टॉरेंट पावर, संवर्धन मदरसन में क्या करें निवेशक? खरीदें या बेचें
Buy, Sell or Hold: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Indraprastha Gas, ABB India, ICICI Pru, Torrent Power और Samvardhana Motherson शामिल हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Buy, Sell or Hold: ग्लोबल सेंटीमेंट के चलते घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच, अर्निंग्स सीजन के साथ-साथ कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर मजबूत या कमजोर नजर आ रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Indraprastha Gas, ABB India, ICICI Pru, Torrent Power और Samvardhana Motherson शामिल हैं.
Indraprastha Gas
ग्लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Indraprastha Gas पर Neutral की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 400 रुपये दिया है. Jefferies ने स्टॉक पर Buy की रेटिंग दी है. टारगेट 450 रुपये रखा है. Citi ने इंद्रप्रस्थ गैस पर Buy की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 490 रुपये रखा है. 8 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 359 रुपये पर बंद हुआ था.
ABB India
ग्लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने ABB India पर Outperform की राय बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2700 रुपये कर दिया है. Nomura ने स्टॉक पर Neutral की राय दी है. टारगेट 2268 रुपये प्रति शेयर रखा है. 8 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 2721 रुपये पर बंद हुआ था.
ICICI Prudential
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने ICICI Prudential पर रेटिंग Buy से घटाकर Outperform कर दी है. प्रति शेयर टारगेट 620 रुपये कर दिया है. Nomura ने शेयर पर Buy की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 650 रुपये किया है. 8 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 570 रुपये पर बंद हुआ था.
Torrent Power
ग्लोबल ब्रोकरेज Morgan Stanley ने Torrent Power पर Eqaulweight की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 533 रुपये दिया है. 8 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 549 रुपये पर बंद हुआ था.
Samvardhana Motherson
ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने Samvardhana Motherson पर Underperform की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 105 रुपये दिया है. Citi ने स्टॉक पर Sell की रेटिंग बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट 110 रुपये रखा है. 8 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 129 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:32 AM IST