Buy, Sell or Hold: एस्कॉर्ट्स कुबोटा, द रैमको सीमेंट, कंसाई नेरोलैक, अशोक लेलैंड, BoB, महिंद्रा हॉलिडेज के स्टॉक्स में खरीदें या बेचें?
Buy, Sell or Hold: ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और कुछ शेयरों के टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Escorts Kubota, The Ramco Cement, Kansai Nerolac, Ashok Leyland, BoB और Mahindra Holidays शामिल हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Buy, Sell or Hold: ग्लोबल सेंटीमेंट के चलते घरेलू शेयर बाजारों में निचले स्तर से रिकवरी देखी जा रही है. हालांकि, उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच, अर्निंग्स सीजन के साथ-साथ कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर मजबूत या कमजोर नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Escorts Kubota, The Ramco Cement, Kansai Nerolac, Ashok Leyland, BoB और Mahindra Holidays शामिल हैं.
Escorts Kubota
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने Escorts Kubota पर रेटिंग Buy से घटाकर Downgrade की है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2069 रुपये से घटाकर 1612 रुपये कर दिया है. JP Morgan ने स्टॉक की रेटिंग Overweight से घटाकर Neutral कर दी है. टारगेट 1800 से घटाकर 1565 किया है. 1 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 1723 रुपये पर बंद हुआ था.
The Ramco Cement
ग्लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने The Ramco Cement पर Neutral की राय बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 887 से घटाकर 810 रुपये किया है. Citi ने स्टॉक पर Sell की रेटिंग बरकरार है. टारगेट 575 रु प्रति शेयर किया है. 1 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 752 रुपये पर बंद हुआ था.
Kansai Nerolac
TRENDING NOW
ग्लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Kansai Nerolac पर Neutral की रेटिंग बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 410 रुपये से बढ़ाकर 470 रुपये कर दिया है. Morgan Stanley ने स्टॉक पर Underweight की राय दी है. टारगेट 387 रुपये किया है. 1 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 432 रुपये पर बंद हुआ था.
Ashok Leyland
ग्लोबल ब्रोकरेज Edelweiss Securities ने Ashok Leyland पर Hold की रेटिंग बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 153 रुपये दिया है. 1 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 154 रुपये पर बंद हुआ था.
Mahindra Holidays
ब्रोकरेज फर्म Edelweiss Securities ने Mahindra Holidays पर Hold रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 237 रुपये दिया है. 1 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 238 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:29 AM IST