Budget 2019: बजट से पहले बनाएं शानदार पोर्टफोलियो, जानें मार्केट एक्सपर्ट की क्या है सलाह
Budget 2019: बैंकिंग सेक्टर को लेकर मार्केट एक्सपर्ट वी. के. शर्मा ने बजट से पहले आईसीआईसीआई बैंक पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि यह शेयर अच्छा बजट आने पर भी चलेगा और अगर बजट आशा के अनुरूप नहीं भी आता है तब भी यह आपको निऱाश नहीं करेगा.
बजट में वित्त मंत्री खपत बढ़ाने के लिए बहुत कुछ कर सकती हैं. (जी बिजनेस)
बजट में वित्त मंत्री खपत बढ़ाने के लिए बहुत कुछ कर सकती हैं. (जी बिजनेस)
बजट पेश होने में महज कुछ दिन रह गए हैं. ऐसे में आप बाजार में एक बेहतरीन पोर्टफोलियो बना कर चलेंगे तो फायदे में रहेंगे. किन सेक्टर के शेयर पर कितना असर होगा?, बजट के मौके पर कौन से शेयर चलेंगे, कौन नहीं? आपके इन तमाम बातों की उलझन को दूर करने और एक बेहतर पोर्टफोलियो बनाने के लिए यहां मार्केट के दिग्गजों की सलाह पर गौर करते हैं.
मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन का कहना है कि बजट में हमें इसका काफी भरोसा है कि वित्त मंत्री खपत बढ़ाने के लिए बहुत कुछ कर सकती हैं. लिक्विडिटी में जो मजबूती है और एनबीएफसी संकट है उसको कम करने के लिए वित्त मंत्री पास थ्रो इफेक्ट है उसको हटा सकती है. भसीन सबसे बड़ा रेकमंडेशन मारुति सुजुकी है. शेयर का भाव अभी 6350 से 6400 है. हालांकि यह एक साल के निचल स्तर पर है लेकिन उसका पैसेंजर व्हीकल में मार्केट शेयर 53 प्रतिशत है. इस शेयर पर भसीन को लगता है कि फेस्टिवल सीजन में कंपनी की बिक्री में और रुझान आएगा. मारुति को नए प्रॉडक्ट लॉन्च करने का फायदा मिलेगा. कुल मिलाकर जून तिमाही से मारुति में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी. इसमें आने वाले समय में 30-40 प्रतिशत का रिटर्न देखने को मिलेगा.
बैंकिंग सेक्टर को लेकर मार्केट एक्सपर्ट वी. के. शर्मा ने बजट से पहले आईसीआईसीआई बैंक पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि यह शेयर अच्छा बजट आने पर भी चलेगा और अगर बजट आशा के अनुरूप नहीं भी आता है तब भी यह आपको निऱाश नहीं करेगा. इसका नेट प्रॉफिट ग्रोथ करीब-करीब शत प्रतिशत बढ़ सकता है. वो कहते हैं कि बैंक के पास पर्याप्त कैपिटल होगा, इन्हें कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. निवेशकों को खरीदारी की सलाह है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खपत वाले शेयरों की बात करें तो मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी निवेशकों को एचयूएल की खरीदारी की सलाह दी है. एचयूएल के शेयर को आप 2250 के शेयर से खरीद सकते हैं. नतीजों के हिसाब से देखें तो 9 प्रतिशत राजस्व में ग्रोथ रही है. वॉल्यूम ग्रोथ 7 प्रतिशत रही है. सबसे खास है कि ग्रामीण क्षेत्र से कंपनी को ग्रोथ मिल रही है, शहरी क्षेत्रों से कम मिल रहा है.
#BudgetWithZEE | #Budget2019 से पहले दिग्गज जानकारों के साथ बेहतरीन पोर्टफोलियो बनाने का मौका। देखिए बजट पर हमारी खास पेशकश '#BudgetBestPicks' https://t.co/msl0OH8AiQ
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 28, 2019
रीयल एस्टेट को लेकर मार्केट एक्सपर्ट डी. डी. शर्मा ने बजट को ध्यान में रखते हुए निवेशकों को मुंबई आधारित कंपनी अजमेरा रियल्टी की खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि आने वाले समय में ब्याज दर में और कटौती होगी जिसका फायदा रीयल एस्टेट सेक्टर को मिलेगा. कंपनी को आने वाले दो तीन सालों में वडाला के प्रोजेक्ट से अच्छा फायदा मिलेगा. इस कंपनी पर कर्ज ज्यादा नहीं है. फिलहाल यह शेयर 163-164 के आस-पास चल रहा है वह करीब 250 से 300 तक जा सकता है.
बीमा सेक्टर को लेकर मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी बजट को देखते हुए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ की खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. उनका कहना है कि बीमा सेक्टर में मौके काफी ज्यादा हैं. सरकार का जिस तरह से फाइनेंशियल इन्क्लूजन पर और स्वास्थ्य पर फोकस है ऐेसे में बीमा कंपनी को इसका फायदा आगे मिलेगा. इसलिए इनके शेयर फायदा करा सकते हैं. इस कंपनी में वॉरेन बफे की तरफ से हिस्सेदारी खरीदने की खबर है जिससे इसको फायदा मिलेगा. एक साल के लिए सेठी इस शेयर के लिए 525 रुपये का लक्ष्य दे रहे हैं. डिफेंस में सेठी ने भारत डायनामिक्स कंपनी के शेयर की खरीदारी की सलाह दी है. सरकार की रक्षा संबंधी नीतियों का काफी फायदा मिलेगा.
06:21 PM IST