BSE Market Cap: इस हफ्ते 490 अंक फिसला सेंसेक्स, LIC और SBI का मार्केट कैप सबसे ज्यादा बढ़ा
BSE Market Cap: इस हफ्ते सेंसेक्स में 490 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में LIC, SBI का मार्केट कैप सबसे ज्यादा बढ़ा.
BSE Market Cap: सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से चार के मार्केट कैप (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 2.18 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ. सबसे अधिक लाभ भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को हुआ. शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एलआईसी और एसबीआई के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई. इन कंपनियों का बाजार मूल्यांकन सामूहिक रूप से 2,18,598.29 करोड़ रुपए बढ़ गया.
Sensex में 490 अंकों की गिरावट दर्ज की गई
वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के बाजार मूल्यांकन में सामूहिक रूप से 1,06,631.39 करोड़ रुपए की गिरावट आई. पिछले सप्ताह बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 490.14 अंक या 0.67 फीसदी की गिरावट आई.
LIC का मार्केट कैप 86146 करोड़ रुपए बढ़ा
समीक्षाधीन सप्ताह में एलआईसी का बाजार मूल्यांकन 86,146.47 करोड़ रुपए बढ़कर 6,83,637.38 करोड़ रुपए हो गया. एलआईसी का शेयर सोमवार को लगभग छह फीसदी की बढ़त के साथ पहली बार 1,000 रुपए के स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान एसबीआई की बाजार हैसियत 65,908.26 करोड़ रुपए बढ़कर 6,46,365.02 करोड़ रुपए हो गई. टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 61,435.47 करोड़ रुपए बढ़कर 15,12,743.31 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 5,108.09 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 19,77,136.54 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
TCS का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ के पार
TRENDING NOW
Zomato डिलीवरी ब्वॉय बनकर मॉल पहुंचे Deepinder Goyal, सिक्योरिटी ने अंदर घुसने ही नहीं दिया , Video में देखिए फिर क्या हुआ
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर धनतेरस से पहले बरसेगी 'लक्ष्मी'! इस पे-बैंड में मिलेगा ₹3,61,884 DA
टीसीएस के शेयर में मंगलवार को चार फीसदी का उछाल आया, जिससे इसका बाजार मूल्यांकन 15 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया. इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 32,963.94 करोड़ रुपए घटकर 10,65,808.71 करोड़ रुपए रह गया. आईटीसी का मूल्यांकन 30,698.62 करोड़ रुपए घटकर 5,18,632.02 करोड़ रुपए पर आ गया.
Airtel का मार्केट कैप 16132 करोड़ रुपए घटा
भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 16,132.15 करोड़ रुपए घटकर 6,31,044.50 करोड़ रुपए रह गई. इन्फोसिस का मूल्यांकन 10,044.09 करोड़ रुपए कम होकर 6,92,980.35 करोड़ रुपए रह गया. आईसीआईसीआई बैंक के मूल्यांकन में 9,779.06 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 7,09,254.77 करोड़ रुपए पर आ गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 7,013.53 करोड़ रुपए घटकर 5,69,587.91 करोड़ रुपए रह गया.
LIC मार्केट कैप से लिहाज से छठी बड़ी कंपनी
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.
02:04 PM IST