इस हफ्ते ब्रोकरेज ने बैंकिंग सेक्टर से चुने 5 दमदार शेयर, दांव लगाने से पहले जानें टारगेट
Stocks to Buy: इस हफ्ते बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. ऐसे में ब्रोकरेज रिपोर्ट से बैंकिंग सेक्टर के 5 दमदार शेयरों को निकाला गया है और पैसा लगाने के लिए टारगेट प्राइस दिया है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में कई ऐसे सेक्टर्स होते हैं, जिन पर निवेशकों की नजर रहती है, लेकिन बैंक एक ऐसा सेक्टर है जो सबसे पहले रडार पर रहता है. बैंक निफ्टी की बात करें तो पिछले 5 दिनों में इस इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया है. ऐसे में इस हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट में हमने आपके लिए 5 बैंक शेयरों का चुना है. जहां पर आप दांव लगा सकते हैं. हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट से हमने आपके लिए दमदार बैंक स्टॉक निकाले हैं. इस सभी शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश हैं और पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं. तो बिना किसी देरी के शुरू करते हैं इस हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट.
1. ICICI Bank
इस हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट का पहला स्टॉक है आईसीआईसीआईसी बैंक. प्राइवेट सेक्टर का दमदार बैंक इस बार कई ब्रोकरेज कंपनियों की रडार पर रहा. ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने यहां खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 1040 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा बैंक ऑफ अमेरिका ने भी यहां खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 1000 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं गोल्डमेन सैक्स ने भी यहां खरीदारी की राय दी है और 980 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. अंत में जेफरीज ने 1080 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ यहां खरीदारी की राय दी है.
2. Kotak Mahindra Bank
ब्रोकरेज रिपोर्ट का दूसरा स्टॉक है कोटक महिंद्रा बैंक. इस बैंक शेयर पर गोल्डमेन सैक्स और जेफरीज ने खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और अलग अलग टारगेट प्राइस दिया है. गोल्डमैन सैक्स ने यहां खरीदारी की राय को बरकरार रखते हुए 2188 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा जेफरीज ने भी इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 2470 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यहां देखें पूरा वीडियो
3. Bandhan Bank
तीसरा स्टॉक, जिस पर आप दांव लगा सकते हैं वो है बंधन बैंक. ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने यहां खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 396 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा नोमुरा ने भी यहां खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 425 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं जेपी मॉर्गन ने इस शेयर पर ओवरवे की रेटिंग को बरकरार रखा है और 375 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है
4. Axis Bank
अगला स्टॉक, जिसे पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं वो एक्सिस बैंक. ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने यहां खरीदारी की सलाह दी है और 916 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा CLSA ने भी यहां खरीदारी की राय दी है और 975 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. जेफरीज ने इस शेयर पर भी खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 1010 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
5. IndusInd Bank
हफ्ते की ब्रोकरेज का आखिरी स्टॉक है IndusInd Bank. इस शेयर पर भी ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 1200 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी की माने तो बैंक का ग्रोथ आउटलुक में सुधार देखने को मिला है.
12:00 PM IST