रेपो रेट बढ़ने के बाद चमके बैंक शेयर! SBI Bank, Kotak Mahindra Bank और IndusInd Bank में क्या करें निवेशक
Brokerage Report on Bank Stocks: ब्रोकरेज की रडार पर बैंक शेयर हैं. इसमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और IndusInd Bank शामिल हैं.
Brokerage Report on Bank Stocks: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आज रेपो रेट में आधे परसेंट की बढ़ोतरी कर दी है. जिसके बाद रेपो रेट 4.90 फीसदी हो गई है. ऐसे में बैंक शेयरों पर नजर रह सकती है क्योंकि आज चलकर कमर्शियल बैंक ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं. पिछले महीने यानी मई में जब आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ाई थी तो कमर्शियल बैंकों ने अपने लैंडिंग रेट में इजाफा किया था. ऐसे में ब्रोकरेज की रडार पर बैंक शेयर हैं. इसमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और IndusInd Bank शामिल हैं. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर हैं या आप बैंक शेयरों पर नजर बनाए हुए हैं तो आपके लिए ब्रोकरेज कंपनियों ने बैंक शेयरों पर अपना नजरिया दिया है.
आज के ट्रेडिंग सेशन में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं ये शेयर?
रेपो रेट के बढ़ने से बैंक शेयरों में अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है. बैंक निफ्टी में लगभग 1 फीसदी की तेजी है. ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर के भाव को देखें तो यहां आज 2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. कोटक महिंद्रा बैंक में 0.71 फीसदी की तेजी है और IndusInd Bank के शेयर में हल्की बढ़त यानी कि 0.19 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. अब जानते हैं कि ब्रोकरेज कंपनियों ने इस शेयर पर क्या-क्या रिपोर्ट दी हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
SBI में क्या करें निवेशक?
ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खरीदारी की राय दी है और 615 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टैनली ने यहां ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है औक 580 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
Kotak Mahindra Bank में ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर पर इक्विलवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और 1965 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा क्रेडिट सुईस ने इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है औ 1900 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
IndusInd Bank पर ये है ब्रोकरेज का नजरिया
ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और 1300 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी क्रेडिट सुईस ने इस शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और 1150 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:30 PM IST