Hindustan Zinc: शेयरहोल्डर्स की खुली किस्मत, पैसा लगाने वालों को अब हर शेयर पर मिलेंगे 21 रुपए, अब आगे क्या?
Brokerage On Hindustan Zinc: कंपनी की ओर से डिविडेंड के ऐलान करने के बाद कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज की क्या राय है, आइए जानते हैं.
Brokerage On Hindustan Zinc: शेयर बाजार में अब अर्निंग्स का सीजन शुरू हो चुका है. शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड कंपनियां FY22-23 की पहली तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं. हाल ही में हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) ने पहली तिमाही के नतीजे पेश किए और नतीजों के मुताबिक, कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने 21 रुपए प्रति शेयर के लिहाज से डिविडेंड की ऐलान किया है, जो जल्द ही शेयरहोल्डर्स के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा. डिविडेंड ऐलान करने के बाद अब क्या है ब्रोकरेज की राय, आइए जानते हैं.
Hindustan Zinc: क्या हो आगे की स्ट्रैटेजी
ब्रोकरेज कंपनी सिटी (CITI) ने इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है. हालांकि ब्रोकरेज कंपनी ने टारगेट प्राइस को 330 रुपए से घटाकर 255 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक, ये शेयर साल में अबतक 14 फीसदी तक करेक्ट हो चुका है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ब्रोकरेज कंपनी की माने तो स्टॉक में रिबाउंड देखा जा सकता है और जिंक लाइम का इस शेयर को हल्का सपोर्ट मिल सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि FY23 में मैनेजमेंट कॉस्ट एक्पेक्टेशन बढ़ा सकती है.
डिविडेंड का किया ऐलान
कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे, जिसके बाद कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए 21 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी इस डिविडेंड पर 8873 करोड़ रुपए खर्च करने वाली है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:00 PM IST