HDFC, Trent और ONGC के शेयरों में क्या करें निवेशक, पिछले ट्रेड के बाद एक्सपर्ट ने बदली राय
Buy, Sell or Hold: आज के सेशन में Trent में 1.65 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं HDFC Ltd फ्लैट ट्रेड कर रहा है और ONGC में 1.85 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.
Buy, Sell or Hold: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को फ्लैट खुले. हालांकि गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान शेयर बाजार में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी. सेंसेक्स में 1000 अंकों की तेजी देखी गई थी और निफ्टी 50 17300 के लेवल के नीचे खुला था. वहीं हफ्ते के पहले दिन यानी आज सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी देखने को मिली थी और निफ्टी 17300 के लेवल के पार खुला था. सेक्टर स्पेसिफिक बात करें तो गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एनर्जी में खरीदारी देखने को मिली थी और आईटी शेयरों में बिकवाली देखन को मिली थी. हालांकि सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में आईटी शेयर चमक रहे हैं और यहां खरीदारी देखने को मिल रही है.
पिछले ट्रेड में कौन से शेयर थे फोकस में
गुरुवार के दिन जब शेयर बाजार बंद हुआ तो Trent में 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. इसके अलावा HDFC Ltd में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी और ONGC लगभग 2 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था. आज के सेशन में Trent में 1.65 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं HDFC Ltd फ्लैट ट्रेड कर रहा है और ONGC में 1.85 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट Chartviewindia.in के टेक्निकल रिसर्च के चीफ स्ट्रैटेजिक मजहर मोहम्मद ने इन शेयरों पर अपनी राय दी है और आगे की स्ट्रैटेजी बताई है. यहां जानिए कि निवेशकों को इन शेयरों में क्या करना चाहिए.
Trent: Buy
एक्सपर्ट ने बताया कि पिछले 22 हफ्तों से ये शेयर 1210-970 की रेंज में ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट ने बताया कि अगर ये स्टॉक 1187 के लेवल पर रुकता है तो 1450 के लेवल की ओर बढ़ सकता है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 1230-1210 का लेवल दिया है और 1447 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं 1200 रुपए का स्टॉप लॉस भी दिया है.
HDFC Ltd: Buy
एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर में करंट लेवल पर खरीदारी कर सकते हैं. यहां खरीदारी के लिए 2340 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में स्ट्रॉन्ग ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है.
ONGC: Buy
हाल ही में अपने 195 के हाई लेवल से नीचे गिरने के बाद, इस शेयर में लगभग 160 के लेवल पर ट्रेडेवल बॉटम देखने को मिल रहा है. ये शेयर 162 के लेवल पर सस्टेन करता है तो ये शेयर 182 के लेवल पर जा सकता है. एक्सपर्ट ने यहां 180 रुपए के टारगेट के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है और 160 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:08 AM IST