AB Fashion, Grasim और Metropolis Healthcare में नतीजों के बाद क्या करें, ब्रोकरेज रिपोर्ट की ये है सलाह
AB Fashion, Grasim & Metropolis Healthcare: तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने यहां अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है और निवेशकों को आगे की स्ट्रैटेजी की सलाह दी है.
AB Fashion, Grasim & Metropolis Healthcare: शेयर बाजार में अर्निंग का सीजन चल रहा है. ऐसे में बाजार में लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं. हाल ही में AB Fashion, Grasim और Metropolis Healthcare ने मार्च तिमाही नतीजे पेश किए हैं. वहीं आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान इन शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है. AB Fashion के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. वहीं Grasim में लगभग 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली और नतीजों के बाद Metropolis Healthcare के शेयर में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर हैं या आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो इन शेयरों में ब्रोकरेज की रिपोर्ट देख सकते हैं.
AB Fashion & Retail पर क्या है ब्रोकरेज
ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और निवेशकों को 355 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में स्ट्रॉन्ग टॉप लाइन मूमेंटम है. वहीं EBITDA CAGR 28 फीसदी देखा गया है. इसके अलावा सिटी ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस को 375 रुपए से घटाकर 345 रुपए कर दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Grasim के शेयर में क्या करें निवेशक?
तिमाही नतीजों के बाद ग्रासिम के शेयर पर जेफरीज ने खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 1845 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा जेपी मॉर्गन ने इस शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस 2160 रुपए से घटाकर 1870 रुपए कर दिया है.
Metropolis Healthcare पर क्या है ब्रोकरेज रिपोर्ट
ब्रोकरेज रिपोर्ट Credit Suisse ने तिमाही नतीजों के बाद Metropolis Healthcare के शेयर पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और 1700 रुपए का टारगेट प्राइस निवेशकों को दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:28 PM IST