Consumer Goods Stocks: Q4 में धीमी ग्रोथ रहने पर भी Sharekhan का व्यू न्यूट्रल, खरीदारी के लिए चुने ये शेयर
Consumer Goods Stocks: ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान (Sharekhan) ने भी कंज्यूमर गुड्स सेक्टर से कुछ चुनिंदा शेयरों को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Consumer Goods Stocks: वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के नतीजे लगभग सभी सेक्टर की सभी कंपनियों ने पेश कर दिए हैं. चौथी तिमाही के मोमेंटम के बाद अब ब्रोकरेज कंपनियां अलग-अलग सेक्टर पर अपने व्यू दे रही हैं और पैसा लगाने के लिए दमदार स्टॉक्स को चुन रही हैं. ऐसे में ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान (Sharekhan) ने भी कंज्यूमर गुड्स सेक्टर से कुछ चुनिंदा शेयरों को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कंज्यूमर गुड्स सेक्टर ने चौथी तिमाही में कमजोर प्रदर्शन दिखाया और इस सेक्टर की रफ्तार काफी धीमी रही.
कंज्यूमर सेक्टर पर शेयरखान का व्यू
ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चौथी तिमाही में इस सेक्टर में कम डिमांड होने की वजह से सेल्स वॉल्यूम पर असर पड़ा. इसके अलावा कच्चे माल की महंगाई की वजह से भी मुनाफे पर असर पड़ा. इसके अलावा चौथी तिमाही इस सेक्टर से रेवेन्यू 12 फीसदी और मुनाफा 8 फीसदी ही बढ़ा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज कंपनी ने आगे अपनी रिपोर्ट में कहा कि आने वाली तिमाहियों में कंज्यूमर इन्फ्लेशन को घटाने से वॉल्यूम ग्रोथ मोमेंटम में सुधार आएगा. जबकि कमोडिटी प्राइस, फ्यूल और फ्रेट की कीमतों में कमी करने से ओपीएम यानी कि ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में सुधार देखा जा सकता है. ऐसे में ब्रोकरेज कंपनी ने कंज्यूमर गुड्स सेक्टर से कुछ शेयरों को चुना है और वहां निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी है.
इन शेयरों पर दांव लगा सकते हैं निवेशक
Asian Paints - Buy
Target Price - 3689
Bajaj Consumer Care - Buy
Target Price - 210
Britannia Industries - Buy
Target Price - 4000
Colgate Palmolive (India) - Hold
Target Price - 1763
Dabur India - Buy
Target Price - 645
Emami - Buy
Target Price - 550
Globus Spirits - Positive
Target Price - 1193
Godrej Consumer Products - Buy
Target Price - 959
Hindustan Unilever - Buy
Target Price - 2456
Indigo Paints - Buy
Target Price - 2250
ITC - Buy
Target Price - 320
Jyothy Labs - Buy
Target Price - 175
Marico - Buy
Target Price - 645
Nestle India - Buy
Target Price - 20880
Radico Khaitan - Buy
Target Price - 1135
Tata Consumer Products - Buy
Target Price - 960
Zydus Wellness - Buy
Target Price - 2250
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:23 PM IST