HDFC Bank का शेयर दौड़ेगा! पांबदियां हटीं तो 'खुश' हुए ब्रोकरेज हाउस, 54% तक मुनाफे के लिए दी Buy Call
HDFC Bank Buy Call: एचडीएफसी बैंक की ग्रोथ और बैंक की ओर से उठाए जा रहे कदमों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है.
HDFC Bank Buy Call: HDFC Bank के शेयर में अगर खरीदारी करनी है तो ब्रोकरेज हाउस ने अपनी लेटेस्ट कॉल दी है और ज्यादातर कंपनियों ने अपनी खरीदारी की राय दी है और रेटिंग को बढ़ाया है. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एचडीएफसी बैंक पर लगी पाबंदी को हटा दिया है. बैंक ने एक साल के बाद बैंक के Digital 2.0 प्लान से पाबंदी हटा दी है. इस पाबंदी के हटने के बाद से HDFC Bank अब नए क्रेडिट कार्ड जारी कर सकेगा. इसके अलावा बैंक की ग्रोथ में कमर्शियल और रूरल क्षेत्र भी योगदान है. वहीं बैंक पाबंदी हटने के बाद से नए डिजिटल एनीशिएटिव्स पर काम कर रहा है. एचडीएफसी बैंक की ग्रोथ और बैंक की ओर से उठाए जा रहे कदमों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है.
HDFC Bank पर CLSA की रिपोर्ट
CLSA ने यहां खरीदारी की राय दी है और खरीदारी के लिए 2025 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज कंपनी का कहना है कि बैंक का मार्केट शेयर और ग्रोथ प्रॉसपेक्टस स्ट्रॉन्ग है. इसके अलावा बैंक में मुनाफे की अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मॉर्गन स्टैनली ने बढ़ाई रेटिंग
ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. यहां खरीदारी के लिए 2050 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज कंपनी ने बताया कि बैंक डिजिटल एनीशियटिव्स पर काम कर रही है.
जेफरीज ने दी खरीदारी की राय
ब्रोकरेज कंपनी Jefferies ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है और यहां 2160 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी का कहना है कि आरबीआई की तरफ से पाबंदी हटने के बाद बैंक को नए प्लेटफॉर्म लॉन्च करने में मदद मिलेगी. इन प्लेटफॉर्म में Payments-Hub, Customer-Experience Hub, Neo-bank vertical शामिल हैं.
Nomura भी एचडीएफसी बैंक पर बुलिश
रिजर्व बैंक की ओर से पाबंदी हटने के बाद बैंक को डिजिटल 2.0 प्रोग्राम शुरू करने में दिक्कत नहीं होगी. अब कंपनी का फोकस NII और लोन ग्रोथ पर शिफ्ट हो जाएगा. बैंक की इस पहल से निवेशकों को राहत मिलेगी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:48 AM IST