Stocks in News: मुनाफा कमाने के लिए इन खबरों वाले शेयरों पर रखें नजर, खरीदारी के लिए यहां देखें लिस्ट
Stocks in News: ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: शेयर बाजार में अब अर्निंग सीजन शुरू हो चुका है. यानी कि बाजार में लिस्टेड कंपनियां अब चौथी तिमाही के अपने नतीजे शेयर कर रही है. ऐसे में उन शेयरों पर भी खासा फोकस रहता है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख ले. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स और इन कंपनियों ने पेश किए नतीजे
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
IndusInd Bank के शेयर पर नजर रहेगी. कंपनी ने अनुमान के मुताबिक नतीजे पेश किए हैं. मुनाफे में 55 फीसदी की तेजी तो NII में 12 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी है.
Wipro के शेयर पर नजर रहेगी. कंपनी ने मिले जुले नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के मुनाफे, आय और डॉलर आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Tata Chemicals ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. मुनाफे और आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कामकाजी मुनाफा और मार्जिन में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Canfin Homes के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. मुनाफे और आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए भी बढ़ा है.
💫📊आज Britannia, Alembic Pharma, Astral और Delta Corp समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 2, 2022
किन कंपनियों के आएं नतीजे?
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
📈बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/SSZuq3avM3
L&T Finance के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. कंपनी के NII में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि मुनाफे में बढ़ोतरी है.
IDFC First Bank के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. मुनाफा और एनआईआई में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Britannia, HDFC, M&M Finance समेत कई कंपनियां अपने मार्च तिमाही के नतीजे पेश करेंगी.
Maruti Suzuki के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. अप्रैल में कुल बिक्री 11.6 फीसदी घटी है.
Tata Motors के शेयर पर नजर रहेगी. घरेलू पीवी सेगमेंट बिक्री 66 फीसदी बढ़ी है.
Hero Motocorp में अप्रैल की कुल बिक्री 7 फीसदी घटी है.
08:23 AM IST