Bharti Airtel Stock: 2.5% की तेजी के साथ निफ्टी का टॉप गेनर, क्या जारी रहेगी तेजी, जानिए ब्रोकरेज की राय?
भारती एयरटेल का शेयर BSE पर 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 759 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. इस हफ्ते दो ब्रोकरेज हाउसेज ने खरीदारी की राय दी है. Prabhudas Lilladher ने शेयर पर खरीदारी की राय के साथ कवरेज शुरू किया है.
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है. 2 दिन में कंपनी का शेयर करीब 3 फीसदी चढ़ चुका है. आज भी 2.5 फीसदी तेजी के साथ निफ्टी में टॉप गेनर बना हुआ है. शेयर में आगे भी तेजी बरकरार रह सकती है, क्योंकि ब्रोकरेज हाउसेज शेयर पर बुलिश हैं.
शेयर पर खरीदारी की राय
भारती एयरटेल का शेयर BSE पर 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 759 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. इस हफ्ते दो ब्रोकरेज हाउसेज ने खरीदारी की राय दी है. Prabhudas Lilladher ने शेयर पर खरीदारी की राय के साथ कवरेज शुरू किया है. ब्रोकरेज ने शेयर पर 1031 रुपए का बड़ा टार्गेट दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक उभरते डिजिटल इकोनॉमी में कंपनी के लिए काफी ग्रोथ के मौके हैं. क्योंकि कंपनी की मौजूदगी मोबाइल, एंटरप्राइज बिजनेस, होम सर्विस, DTH में है. साथ ही अफ्रीका में भी कंपनी का कारोबार है.
सरकारी नीतियों से भी मिलेगा फायदा
Prabhudas Lilladher की रिपोर्ट के मुताबिक टेलीकॉम सेक्टर को लेकर सरकार की नीतियों से भी सपोर्ट मिलेगा. ऐसे में सेक्टर का वायरलेस रेवेन्यू CAGR में 17.7% की बढ़त की उम्मीद है. साथ ही सेक्टर के सब्सक्राइबर्स की मार्केट हिस्सेदारी में Jio 72% और Bharti 84% हिस्सा कंट्रोल करेंगे।
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कंपनी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Jefferies भी शेयर पर बुलिश है. ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की राय के साथ 855 रुपए का लक्ष्य दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक मार्केट हिस्सेदारी बढ़ने और टैरिफ हाइक से कंपनी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. साथ ही शेयर का रिस्क रिवार्ड भी आकर्षक है. इसके अलावा कंपनी में Singtel की 3.3% हिस्सा बिक्री भी शेयर के लिए पॉजिटिव है.
Q1 में मुनाफा 5 गुना बढ़ा
शेयर का 52 हफ्ते का हाई 792 रुपए, जबकि 52-हफ्ते का सबसे निचला स्तर 629 रुपए है. चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5 गुना बढ़कर 1,607 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 283.5 करोड़ रुपए ही था.
02:08 PM IST