लग सकती है लॉटरी, ₹50 के भाव में खरीदें 2.5 गुना मुनाफे वाला शेयर
आईपी मे़डिकल (IP Medical) का दूसरी तिमाही के नतीजों में मुनाफा 2.5 गुना बढ़ा है. मुनाफा 7.5 करोड़ से बढ़कर 18 करोड़ रुपये हो गया था.
इस समय कंपनी का स्टॉक 44.80 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
इस समय कंपनी का स्टॉक 44.80 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indraprastha Medical Corporation) हेल्थकेयर सेक्टर की एक बड़ी कंपनी है. इस कंपनी में अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospital) की 22 फीसदी और सरकार की 26 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी करीब 4 फीसदी का डिविडेंड यील्ड दे रही है. मार्केट एक्सपर्ट इस कंपनी के स्टॉक को खरीदने की सलाह दे रहे हैं. देश के हेल्थकेयर मार्केट का 80 फीसदी शेयर प्राइवेट हॉस्पिटल का है.
आईपी मे़डिकल (IP Medical) का दूसरी तिमाही के नतीजों में मुनाफा 2.5 गुना बढ़ा है. मुनाफा 7.5 करोड़ से बढ़कर 18 करोड़ रुपये हो गया था. आईपी मेडिकल का सरिता विहार में 718 बेड और नोएडा में 46 बेड का हॉस्पिटल है. इन दो हॉस्पिटल की बदौलत यह कंपनी पिछले 25-30 सालों से हेल्थकेयर बिजनेस में है. सरिता विहार के हॉस्पिटल में 50 से ज्यादा स्पेश्यालिटीज हैं.
इनकम का ट्रेंड
आईपी हॉस्पिटल (IMCL) की इनकम की बात करें तो पिछले 5 सालों में इनकम एकसमान रुप से बनी हुई है. साल 2015 में कंपनी को 713 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. साल 2016 में 757 करोड़, साल 2017 में 766 करोड़, साल 2018 में 748 और साल 2019 में 788 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
TRENDING NOW
एक्सपर्ट की सलाह
मार्केट एक्सपर्ट इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दे रहे हैं. इस समय कंपनी का स्टॉक 44.80 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट कहते हैं कि यह स्टॉक आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकता है. इसे 52-55 रुपये तक के टारगेट रखते हुए खरीद करके चलाना चाहिए.
₹50 के भाव में खरीदें 2.5 गुना मुनाफे वाला शेयर, होगा दमदार फायदा@AnilSinghvi_ @KushalGupta44 pic.twitter.com/ECmeeOcTk3
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 18, 2019
क्या है रिस्क
आईपी मेडिकल के स्टॉक में वैसे तो कोई बड़ा रिस्क नहीं है. फिर भी बड़े क्लाइंट से बकाया मिलने में देरी होने से कंपनी के प्रॉफिट पर असर पड़ सकता है.
04:28 PM IST