शेयर बाजार में कैसे कमाएं मोटी रकम, जानिए बसंत माहेश्वरी का इन्वेस्टमेंट मंत्र
बसंत माहेश्वरी, Basant Maheshwari Wealth Advisers के को-फाउंडर हैं, जो एक पोर्टफोलियो मैनेजमेंट कंपनी है. शेयर बाजार में बसंद माहेश्वरी को दो दशक से ज्यादा का अनुभव है.
Investment Tips:शेयर बाजार में अच्छे रिटर्न कैसे मिलेंगे? बाजार में निवेश का सही समय क्या है? किन सेक्टर या शेयरों में पैसा डालें? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो आमतौर पर निवेशकों के मन में होता है. निवेश की शुरुआत अगर सही रणनीति और अनुशासन के साथ न हो तो परिणाम बुरा हो सकता है. ऐसे में हमारी मदद करते हैं मार्केट एक्सपर्ट. तो आज हम आपको बताने वाले हैं बाजार के दिग्गज एक्सपर्ट बसंत माहेश्वरी के इन्वेस्टमेंट टिप्स, जिनसे आपको मिलेगी बाजार में अच्छा मुनाफा कमाने में मदद...
बसंत माहेश्वरी, Basant Maheshwari Wealth Advisers के को-फाउंडर हैं, जो एक पोर्टफोलियो मैनेजमेंट कंपनी है. शेयर बाजार में बसंद माहेश्वरी को दो दशक से ज्यादा का अनुभव है. उन्होंने करीब 14 साल इक्विटी रिसर्च और एनलिसिस पर काम किया है. तो चलिए जानते हैं बसंत माहेश्वरी (Basant Maheshwari) के इन्वेस्टमेंट टिप्स....
1. बाजार में लंबी अवधि के लिए निवेश करें: बसंत माहेश्वरी का कहना है कि निवेश से पहले पैसे बचाना जरूरी है. ऐसे में निवेशक को खर्च से ज्यादा सेविंग पर फोकस करना चाहिए और सेविंग की रमक को बाजार में लंबी अवधि के लिए निवेश करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. कंज्यूमर रिटेल और बैंकिंग सेक्टर में निवेश करें: उनका कहना है कि कंज्यूमर रिटेल और बैंकिंग दोनों ऐसे सेक्टर हैं, जो कभी बंद नहीं होंगे. निवेशकों को इन दोनों सेक्टर के क्वालिटी शेयरों में निवेश करना चाहिए.
3. भाग्य के भरोसे न रहें: निवेशकों को भाग्य के भरोसे नहीं रहना चाहिए. शेयर बाजार में पैसे सही रणनीति से बनते हैं.
4. कब बेचें शेयर: बसंत माहेश्वरी ने बताया कि शेयर को कब बेचना चाहिए. उन्होंने कहा जब आपको किसी स्टॉक का टर्मिनल वैल्यू खत्म होता हुआ नजर आता है तब शेयर को बेच दें. इसके अलावा जब उस बिजनेस में स्थायी तौर पर कोई रुकावट उत्पन्न हो रही है, तब उस शेयर की बिकवाली करनी चाहिए.
5. निवेश की अवधि क्या हो: बसंत माहेश्वरी के मुताबिक निवेशकों को बाजार में हमेशा लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहिए. बाजार में जितनी लंबी अवधि का पोजीशन होगा उतना ही अच्छे मुनाफे का मौका बनता है.
(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. ज़ी बिजनेस किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)
01:16 PM IST