Stocks to Buy: कम समय में अच्छा मुनाफा दिला सकते हैं ये शेयर, पैसा लगाने से पहले जानें एक्सपर्ट की राय
Stocks to Buy: जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से बातचीत में सेठी फिनमार्ट के एमडी और मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने सोमवार को दो शेयर में निवेश की सलाह दी. उनके मुताबिक F&O से Bank of Baroda और जबकि कैश मार्केट में R Systems दांव लगा सकते हैं.
मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने सोमवार को दो शेयरों में निवेश की सलाह.
मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने सोमवार को दो शेयरों में निवेश की सलाह.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में मुनाफे के लिए सही और बेहतरीन शेयर में निवेश जरूरी है. स्टॉक मार्केट एक ऐसी जगह है, जहां आपका पैसा अच्छा रिटर्न दे सकता है लेकिन गलत शेयर में लग जाए तो नुकसान भी हो सकता है. जाहिर है यहां खरीदारी के लिए निवेशक को पहले रिसर्च करना चाहिए है. अगर आप भी शेयर बाजार (Share market) में खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर जा सकते हैं.
जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से बातचीत में सेठी फिनमार्ट के एमडी और मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने सोमवार को दो शेयर में निवेश की सलाह दी. उन्होंने कैश मार्केट और फ्यूचर मार्केट के एक-एक दमदार शेयर में निवेश की सलाह दी है. उनके मुताबिक F&O से Bank of Baroda और जबकि कैश मार्केट में R Systems दांव लगा सकते हैं.
⚡️विकास सेठी ने आज कैश मार्केट से #BankofBarodaFuture और #RSystems में क्यों दी खरीदारी की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 14, 2022
जानिए इस वीडियो में..@vikassethi_SF | #StocksInFocus | #Stockstobuy pic.twitter.com/yETAZKcqq1
Bank of Baroda Future में खरीदारी की सलाह
विकास सेठी ने कहा कि इसका मार्च Future 107 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं आज दिन भर PSU बैंकों ने बहुत अच्छा कारोबार किया. उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद बैंक बड़ौदा एक बड़ा बैंक है. पीएसयू बैंकों के स्टॉक्स में पिछले दिनों अच्छा करेक्शन देखने को मिला था. अब उम्मीद जाहिर की जा रही है कि यह अच्छा परफॉर्म करेगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Bank of Baroda Future - Buy
CMP - 106.95
Target - 112
Stop Loss - 104
R Systems में निवेश की राय
आज दूसरा स्टॉक उन्होंने कैश मार्केट से चुना. ये मिडकैप आईटी कंपनी R Systems International है, जो R Systems के नाम से ट्रेड करता है. यह कंपनी आईटी और IT Enabled Services मुहैया कराती है. कंपनी क्लाउड मैनेजमेंट, डिजिटल प्लेटफॉर्म सॉल्यूशंस, प्रोडक्ट इंजीनियरिंग इस तरह की सर्विसेज देती है. वहीं इसके फंडामेंटल्स बहुत अच्छे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसका रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) करीब 30 फीसदी और रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉइड (ROCE) 33 फीसदी है. खास बात ये है कि R Systems पर कोई कर्ज नहीं है. पिछले तीन साल का PAT (Profit After Tax) का CAGR (Compound annual growth rate) भी अच्छा रहा है. इसमें प्रमोटर्स की 51.07 फीसदी की हिस्सेदारी है. इसका स्टॉक सस्ते लेवल पर ट्रेड कर रहा है. विकास सेठी ने कहा कि शार्ट टर्म के अलावा लॉन्ग टर्म में भी ये अच्छा रिटर्न दे सकता है.
R Systems -
CMP - 260.55
Target - 275
Stop Loss - 250
(डिस्क्लेमर: यहां निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:55 PM IST