सेंसेक्स में फिर आई रिकवरी! लेकिन आगे कैसे बनेगा पैसा-मिलेगा अच्छा रिटर्न, जानिए यहां
निवेशकों के लिए शुक्रवार का दिन कुछ राहत भरा रहा. सेंसेक्स (Sensex) भारी उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को पिछले सत्र से 1,325 अंक चढ़कर 3,4100 के ऊपर बंद हुआ और निफ्टी भी 365 अंकों की बढ़त के साथ 9,955 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स निचले स्तर से 5,000 अंक से ज्यादा उछला. (Dna)
सेंसेक्स निचले स्तर से 5,000 अंक से ज्यादा उछला. (Dna)
निवेशकों के लिए शुक्रवार का दिन कुछ राहत भरा रहा. सेंसेक्स (Sensex) भारी उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को पिछले सत्र से 1,325 अंक चढ़कर 3,4100 के ऊपर बंद हुआ और निफ्टी भी 365 अंकों की बढ़त के साथ 9,955 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स निचले स्तर से 5,000 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी भी 10,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर तक उछला.
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रकोप के चलते वैश्विक बाजार से मिले निराशाजनक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स और निफ्टी में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के कारण निचला सर्किट लगने के कारण बीएसई और एनएसई पर कारोबार 45 मिनट तक रुका रहा. हालांकि कारोबार दोबारा शुरू होने पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में काफी तेजी से रिकवरी आई. अब सोमवार को बाजार का क्या मूवमेंट रहेगा, इस बारे में जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कुछ खास टिप्स दिए हैं.
- बाजार में आज लाइफटाइम अनुभव मिला
- निफ्टी में 1700 अंकों की रेंज थी
- दिनभर में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव देखा
- मंदी के बाजार में रिकवरी आती है
- पहली रिकवरी के बाद बिकवाली आती है
- समय के हिसाब से भी रिकवरी आती है
- सोमवार को बिकवाली संभव
- बाजार बेस बनाने की कोशिश करेगा
- इस रिकवरी पर भरोसा नहीं करना चाहिए
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोमवार के लिए स्ट्रैटेजी
- ग्लोबल बाजारों पर नजर रखनी चाहिए
- सोमवार को खबरों के लिहाज से नजर रखिए
- अमेरिकी बाजारों की क्लोजिंग काफी अहम
- भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों पर नजर रखें
यस बैंक को मिले नए निवेशक
- ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC करेंगे निवेश
- 10 रुपए/शेयर के भाव पर 6% हिस्सा खरीदेगा ICICI
- 6-6% हिस्सा खरीदेंगे ICICI बैंक और HDFC
- दोनों ग्रुप 1,000-1,000 करोड़ रुपए निवेश करेंगे
कौन करेगा कितना निवेश
SBI : 7,250 Cr
ICICI बैंक : 1,000 Cr
HDFC : 1,000 Cr
एक्सिस बैंक : 600 Cr
कोटक बैंक : 500 Cr
08:23 PM IST