Axis Securities Top Picks: इन 16 स्टॉक्स में मिल सकता है अच्छा रिटर्न, चेक कर लें टारगेट
Top Picks for August 2022: बेहतर आउटलुक को देखते हुए एक्सिस सिक्युरिटीज ने लॉर्ज कैप, मिड और स्माल कैप स्पेस के कुल 16 स्टॉक्स को टॉप पिक्स फॉर अगस्त (Top Picks for August 2022) में शामिल किया है.
Stocks to Buy: ग्लोबल मार्केट में उथल-पुथल के बावजूद बीते एक महीने में भारतीय शेयर बाजारों में अच्छी रिकवरी आई है. 17 जून 2022 के निचले स्तर से निफ्टी 50 में करीब 12 फीसदी की रिकवरी देखने को मिली है. इस दौरान मिड और स्माल कैप इंडेक्स की परफॉर्मेंस दमदार रही और उनमें लॉर्जकैप से ज्यादा रिकवरी देखने को मिली है. इक्विटी रिसर्च फर्म एक्सिस सिक्युरिटीज का कहना है कि FIIs आउटफ्लो में कमी और मेटल्स और एग्री समेत कमोडिटीज की कीमतों में नरमी का पॉजिटिव असर शेयर बाजार पर देखा गया. यूएस फेड की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी उम्मीद के मुताबिक रही. यूएस फेड की तरह अन्य दूसरे सेंट्रल बैंक भी महंगाई को काबू में करने ने के लिए ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं. बाजार अब महंगाई से ज्यादा ग्रोथ को लेकर चिंतित है. उथल-पुथल के बावजूद जुलाई 2022 बाजार के लिए एक रिकवरी वाला महीना रहा और आगे भी तेजी की उम्मीद है. आगे बेहतर आउटलुक को देखते हुए एक्सिस सिक्युरिटीज ने लॉर्ज कैप, मिड और स्माल कैप स्पेस के कुल 16 स्टॉक्स को टॉप पिक्स फॉर अगस्त (Top Picks for August 2022) में शामिल किया है.
बैंक, रीयल्टी में दिखी रिकवरी
एक्सिस सिक्युरिटीज का कहना है कि बीते एक महीने में बैंक्स, रीयल्टी, मेटल्स और एफएमसीजी सेक्टर में अच्छी खासी रिकवरी देखने को मिली. जून 2022 तिमाही (Q1FY23) की अर्निंग्स के साथ साल की पहली छमाही पूरी हो गई. कुल मिलाकर अर्निंग्स को देखें, तो यह निफ्टी 50 कंपनियों के नतीजे अनुमान से मुताबिक रहे हैं. इनमें कुछ कंपनियों के रेवेन्यू पर इनपुट लागत का असर देखा गया. कमोडिटी और एक्सपोर्ट से जुड़े सेक्टर में कुछ कंपनियों की अर्निंग्स निराशाजनक रही है. कंपनियों की मैनेजमेंट कमेंट्री देखें देखें, तो कमोडिटीज की कीमतों में नरमी के साथ-साथ आगामी त्योहारी सीजन और इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के रफ्तार पकड़ना तिमाही के लिए पॉजिटिव रहा.
एक्सिस सिक्युरिटीज के टॉप पिक्स
ICICI Bank, Tech Mahindra, Maruti Suzuki India, State Bank of India, Cipla, Federal Bank, Varun Beverages, Ashok Leyland, Astral Ltd (India), Bata India, APL Apollo Tubes, HealthCare Global Enterprises, Praj Industries, CCL Products (India), Coal India and Bajaj Finance
ये फैक्टर्स करेंगे काम!
TRENDING NOW
एक्सिस सिक्युरिटीज का कहना है कि FIIs आउटफ्लो, रूस-यूक्रेन तनाव, कमोडिटी कीमतों के ट्रेंड, महंगाई, ग्रोथ जैसे मैक्रो फैक्टर्स का मार्केट पर असर बना रहेगा. नॉर्मल मॉनसून से फेस्टिव सीजन को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. जुलाई में FIIs ने बॉयर्स बनकर उभरे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि FIIs आउटफ्लो का बुरा दौर अब समाप्त हो गया है. रिसर्च फर्म ने निफ्टी पर मार्च 2023 का टारगेट 18,400 पर बरकरार रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्केट का लॉन्ग-टर्म आउटलुक पॉजिटिव है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:57 PM IST