इन 20 शेयरों से निवेशक कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा, जानिए किस स्टॉक में करें खरीदारी
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर 20 शेयर निकाले हैं. इसमें कुछ खरीदारी वाले शेयर हैं और कुछ बिकवाली वाले शेयर हैं.
निवेशक शेयर बाजार (Indian Share market ) में पैसा लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. (Photo: PTI)
निवेशक शेयर बाजार (Indian Share market ) में पैसा लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. (Photo: PTI)
Latest stock market news: निवेशक मंगलवार को शेयर बाजार (Indian Share market ) में पैसा लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर 20 शेयर निकाले हैं. इसमें कुछ खरीदारी वाले शेयर हैं और कुछ बिकवाली वाले शेयर हैं. अगर आप कम समय में अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो इन शेयरों में पैसा लगा सकते हैं.
ऑटो सेक्टर में दी खरीदारी की सलाह
संदीप के मुताबिक आज ऑटो स्टॉक (Auto stock) में अच्छी खरीदारी देखने को मिल सकती है. संदीप ने जय भारत मारुति (Jay Bharat Maruti), ऑटोलाइट इंडिया (Autolite india) और रीको ऑटो (Rico Auto) में खरीदारी की सलाह दी है. वहीं उज्जीवन फाइनेंशियल में गिरावट देखी जा सकती है इसलिए इस शेयर में बिकवाली की सलाह दी है.
इन शेयरों में भी आ सकती है तेजी
कुशल के मुताबिक, आज SBI Life और HDFC Life के शेयरों में तेजी आ सकती है. हाल ही में एफडीआई लिमिट बढ़ाने को लेकर बात चल रही है, जिसके कारण इन शेयरों में तेजी आ सकती है. इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में भी तेजी आ सकती है.
TRENDING NOW
संदीप के शेयर-
1. जय भारत मारुति - खरीदें
टारगेट प्राइस- 225 रुपए
स्टॉप लॉस- 214 रुपए
2. ऑटोलाइट इंडिया - खरीदें
टारगेट प्राइस- 22.5 रुपए
स्टॉप लॉस- 21 रुपए
3. Rico Auto - खरीदें
टारगेट प्राइस- 48 रुपए
स्टॉपलॉस- 44.3 रुपए
4. Minda corporation - खरीदें
टारगेट प्राइस- 95 रुपए
स्टॉपलॉस- 90 रुपए
5. Speciality Restaurants - खरीदें
टारगेट प्राइस- 68 रुपए
स्टॉपलॉस- 61 रुपए
6. SPARC - बेचे
टारगेट प्राइस- 169 रुपए
स्टॉपलॉस- 160 रुपए
7. Venk's - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1720 रुपए
स्टॉपलॉस- 1660 रुपए
#FastMoney | आज ये 20 शेयर दिला सकते हैं आपको बड़ा मुनाफा@KushalGupta44 @AshishZBiz @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/uUSeB6tDpu
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 10, 2019
8. New India Assurance - खरीदें
टारगेट प्राइस- 138 रुपए
स्टॉपलॉस- 130 रुपए
9. Ujjivan financial - खरीदें
टारगेट प्राइस- 335 रुपए
स्टॉप लॉस- 350 रुपए
10. JSPL - खरीदें
टारगेट प्राइस- 137 रुपए
स्टॉपलॉस- 145 रुपए
कुशल के शेयर -
1. SBI Life - खरीदें
टारगेट प्राइस- 972 रुपए
स्टॉप लॉस- 935 रुपए
2. HDFC Life - खरीदें
टारगेट प्राइस- 590 रुपए
स्टॉप लॉस- 566 रुपए
3. Panacea Biotec - खरीदें
टारगेट प्राइस- 120 रुपए
स्टॉप लॉस- 113 रुपए
4. Zydus Wellness - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1512 रुपए
स्टॉप लॉस- 1455 रुपए
5. Bank of baroda - खरीदें
टारगेट प्राइस- 100 रुपए
स्टॉप लॉस- 95.5 रुपए
6. Inox Leisure - खरीदें
टारगेट प्राइस- 373 रुपए
स्टॉप लॉस- 360 रुपए
7. Tata Motors - खरीदें
टारगेट प्राइस- 165 रुपए
स्टॉप लॉस- 158 रुपए
8. Divi's laboratories - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1860 रुपए
स्टॉप लॉस- 1788 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
9. Yes Bank - बेचें
टारगेट प्राइस- 53.50 रुपए
स्टॉप लॉस- 57.50 रुपए
10. RBL Bnak - बेचे
टारगेट प्राइस- 324 रुपए
स्टॉप लॉस- 339 रुपए
10:04 AM IST