Stocks in News: SBI, IOB, BOB समेत इन शेयरों पर रहेगी पैनी नजर, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
Stocks in News:है. शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये रही आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट.
Stocks in News: गुरुवार के कारोबारी सेशन की बात करें तो ग्लोबल बाजारों से अच्छा मूड देखने को मिला है. डाओ और नैस्डेक में अच्छी क्लोजिंग देखने को मिली तो यूरोप के बाजार तेजी के साथ बंद हुए हैं. इसके अलावा एशियन मार्केट में खरीदारी देखने को मिल रही है. अब ऐसे में भारतीय शेयर बाजार किस तरफ खुलेंगे, इस पर निवेशकों की नजर रहेगी. अब भारतीय शेयर बाजार किस तरह काम करेंगे या यहां कैसा एक्शन रहेगा. इससे पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है. शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Twitter के शेयर पर नजर रहेगी. ट्विटर में पहली बार एलन मस्क आज टाउनहॉल करेंगे.
Apollo Tyres, Cosmo Films के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. आज डिविडेंड की एक्स डेट है.
UPL Ltd के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. NCLT से Kudos Chemie के अधिग्रहण को मंजूरी मिल गई है.
Intergloba Aviation, Spicejet के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. रिकॉर्ड स्तर पर ATF की कीमत, एक बार में 16 फीसदी बढ़ी, आज से लागू हो जाएंगी.
⚡️🔰Aollo Tyres, SBI, Interglobe Aviation और Spicejet समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में❗️
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 16, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन❓
📈बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/h2GTIhhkp5
SBI के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. होम लोन की न्यूनतम दर 7.05 फीसदी से बढ़ाकर 7.55 फीसदी कर दिया है.
Bank of Baroda के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. 2 करोड़ रुपए तक के टर्म डिपॉजिट पर 0.4 फीसदी तक दरें बढ़ा दी हैं.
Indian Overseas Bank के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. 2000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बोर्ड से मंजूरी मिल गई है.
NBCC के शेयर पर नजर रहेगी. मई महीने में कुल 330 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.
Voltamp Trans के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. HDFC MF ने 0.35 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है.
07:47 AM IST