इंट्राडे में बनेगा तगड़ा मुनाफा; मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निफ्टी-बैंक निफ्टी पर दी जबरदस्त स्ट्रैटेजी, 2 स्टॉक्स भी पिक किए
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन जोरदार खरीदारी देखने को मिल सकती है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत पॉजिटिव हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक बाजार का ट्रेंड भी पॉजिटिव है और सेंटीमेंट भी न्यूट्रल है.
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन जोरदार खरीदारी देखने को मिल सकती है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत पॉजिटिव हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक बाजार का ट्रेंड भी पॉजिटिव है और सेंटीमेंट भी न्यूट्रल है. इस तरह के बाजार में निफ्टी और बैंक निफ्टी में किस लेवल पर एंट्री करनी चाहिए? किन सेक्टर्स में खरीदारी का सही समय है? अनिल सिंघवी ने स्ट्रैटेजी में इसकी डीटेल्स दी हैं. साथ ही उन्होंने नतीजों के दम पर AB Fashion और Paytm के शेयरों में तेजी का अनुमान जताया है.
आज की स्ट्रैटेजी
- 17800-18000 निफ्टी पर मजबूत सपोर्ट जोन
- कमजोरी का पहला संकेत 18000 के नीचे शुरू होगा
- निफ्टी 18250 और बैंक निफ्टी 43350 के ऊपर बंद होने पर होगी बड़ी तेजी
- हर गिरावट में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के मौके
आज के लिए संकेत
Global: पॉजिटिव
FII: न्यूट्रल
DII: निगेटिव
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: न्यूट्रल
Trend: पॉजिटिव
निफ्टी के लिए अहम स्तर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nifty support zone 18000-18050, Below that 17850-17925 Strong Buy zone
Nifty higher zone 18100-18150, Above that 18175-18250 Strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty support zone 42450-42600, Below that 42275-42375 Strong Support zone
Bank Nifty higher zone 42825-43000, Above that 43075-43225 Profit booking zone
FIIs Index Long at 45% Vs 47%
Nifty PCR at 0.85 Vs 1.34
Bank Nifty PCR at 0.59 Vs 1.28
India VIX up by 5% at 12.30
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 17975
Bank Nifty Intraday n Closing SL 42400
8th May Strategy:
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) May 8, 2023
आज की स्ट्रैटेजी #FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty pic.twitter.com/ArFooQ7WSN
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 18250
Bank Nifty Intraday n Closing SL 43000
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty:
Strict SL 17975 Tgt 18100, 18150, 18175, 18200, 18250
Sell Nifty in 18150-18200 range:
SL 18275 Tgt 18100, 18075, 18050, 18000, 17925
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Aggressive Traders Buy Bank Nifty:
Strict SL 42400 Tgt 42825, 42875, 43000, 43075, 43225
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 43000-43200 range:
Strict SL 43400 Tgt 42875, 42825, 42750, 42675, 42600, 42450
F&O Ban Update:
Already In Ban: GNFC, Manappuram Finance
New In Ban: Nil
Out Of Ban: Nil
Stock Of The Day:
Buy Paytm:
SL 670 Tgt 710, 722, 735
Strong revenue growth of 52%
Improved margins at 55%
In second quarter company is positive on Operating profit before ESOP
Sell AB Fashion Futures:
SL 224 Tgt 211, 208, 202
FY25 EPS dilutive by 10-11%
Will have to raise debt again
TCNS performance deteriorating
TCNS stock may fall even more
05:43 PM IST