मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी, कहा - 2024 का इंतजार करने वाले FIIs करेंगे बड़ी खरीदारी, Short ना करें
Anil Singhvi Strategy Today: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि विधानसभी चुनाव में शानदार नतीजे और अमेरिकी बाजारों में भरपूर तेजी समेत FIIs की खरीदरी और क्रूड में गिरावट से बाजार में जोश रहेगा.
Anil Singhvi Strategy Today: शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान के साथ खुल सकते हैं. क्योंकि घरेलू और ग्लोबल संकेत दोनों मजबूत हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि विधानसभी चुनाव में शानदार नतीजे और अमेरिकी बाजारों में भरपूर तेजी समेत FIIs की खरीदरी और क्रूड में गिरावट से बाजार में जोश रहेगा. उन्होंने कहा कि गलती से भी शॉर्ट न करें. खरीदकर होल्ड करने से पैसा बनेगा. 2024 चुनाव तक 10% तक की तेजी देखने को मिल सकती है.
आपके हाथ में आज चारों इक्के
- चुनाव के शानदार नतीजे
- अमेरिका में भरपूर तेजी
- FIIs की दमदार खरीदारी
- कच्चा तेज $80 के नीचे
क्यों रहेगा बाजार का जोश High?
- 2024 चुनावों का डर खत्म
- BJP के 303 से ज्यादा सीटें जीतने का भरोसा
- आर्थिक ग्रोथ को वोट
- Freebies को नकारा
- आर्थिक सुधार और पॉलिसी जारी रहने की उम्मीद
तेजी की गारंटी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- ‘FIIs कहां जाएंगे, यहीं आएंगे’
- 2024 का इंतजार करने वाले FIIs करेंगे बड़ी खरीदारी
- अब तक का Life High तो सिर्फ ग्लोबल संकेतों के दम पर
- चुनाव ना होते तो बाजार और ऊपर होता
- बाजार में सभी की पोजीशन हल्की, under owned
- चुनाव नतीजों के पहले हुई मुनाफावसूली भी
- गलती से भी Short ना करें
- खरीदकर HOLD करने से बनेगा बड़ा पैसा
- 2024 चुनाव तक 10% तेजी के लिए तैयार बाजार
- बुल रन का तीसरा टार्गेट 21080 इसी महीने दिखेगा
आज के लिए अहम संकेत
Global: पॉजिटिव
FII: पॉजिटिव
DII: पॉजिटिव
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: पॉजिटिव
Trend: पॉजिटिव
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 20200-20275 Strong Buy zone, Above 20300 Nifty in Blue Sky zone
Expect Nifty to go up by 350 Points
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 44825-44950 Strong Buy zone
Bank Nifty 45375-45500 and 45575-45750 Higher range, Above that 45800-45975 Profit booking zone
FII Long at 38% Vs 36%
Nifty PCR 1.30 vs 1.26
Bank Nifty PCR 1.00 vs 1.02
INDIA VIX down by 2.5% at 12.38
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 20200
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44750
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 20300
Bank Nifty Intraday n Closing SL 45000
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty if doesn’t open with Big Gap
Strictly No Short even at higher levels
After big Gap-up is profit booking comes, Buy on first Dip and near lows of first half an hour
Expect Nifty to go up by 250 to 350 points
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Buy Bank Nifty:
SL 44800 Tgt 45150, 45225, 45275, 45375, 45500, 45575, 45650, 45750
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 45575-45750 range:
Strict SL 46000 Tgt 45500, 45375, 45275, 45225, 45150
F&O Ban Update
New in Ban: Delta Corp
Already in Ban: Nil
Out of Ban: Nil
09:00 AM IST