जून के पहले दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दी आज की बेहतरीन स्ट्रैटेजी
आज 1 जून को शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. मजबूत घरेलू आर्थिक आंकड़े और अमेरिकी में डेट सीलिंग बिल पास होने से बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
आज 1 जून को शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. मजबूत घरेलू आर्थिक आंकड़े और अमेरिकी में डेट सीलिंग बिल पास होने से बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट से न्यूट्रल संकेत मिल रहे हैं. जबकि घरेलू मार्केट का सेंटीमेंट और ट्रेंड पॉजिटिव हैं. इसके साथ ही उन्होंने निफ्टी और बैंक निफ्टी के अहम स्तरों का भी एनलिसिस किया है. Q4 GDP के आंकड़े और US डेट सीलिंग डील को अनिल सिंघवी ने बेहद पॉजिटिव बताया है.
आज के लिए संकेत
Global: न्यूट्रल
FII: न्यूट्रल
DII: निगेटिव
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: पॉजिटिव
Trend: पॉजिटिव
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty Strong support zone 18425-18475, Below that 18340-18400 Strong Buy zone
Nifty higher zone 18575-18625, Above that 18660-18725 Profit Booking zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Bank Nifty support zone 43675-43825, Below that 43400-43600 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 44200-44325, Above that 44425-44500 Profit Booking zone
FIIs Index Long at 54% Vs 61%
Nifty PCR at 0.99 Vs 1.32
Bank Nifty PCR at 0.82 Vs 1.22
India VIX unchanged at 11.97
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 18450
Bank Nifty Intraday SL 43800 n Closing SL 44000
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 18675
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44550
1st June Strategy:
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) June 1, 2023
आज की स्ट्रैटेजी
- Q4 GDP के आंकड़े बेहद पॉजिटिव
- US Debt deal पर वोटिंग पॉजिटिव#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty pic.twitter.com/B4cOqa5Sxw
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty in 18340-18450 range:
SL 18275 Tgt 18475, 18525, 18575, 18600, 18635, 18660
Sell Nifty in 18660-18725 range:
SL 18800 Tgt 18635, 18600, 18575, 18535, 18500, 18475
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Buy Bank Nifty in 43525-43675 range:
SL 43375 Tgt 43750, 43800, 43850, 43900, 43950, 44000, 44075, 44125
Aggressive Traders Sell Bank Nifty:
Strict SL 44500 Tgt 44025, 43950, 43900, 43825, 43750, 43675, 43600, 43525
No Stocks in F&O
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:54 AM IST