मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की सटीक स्ट्रैटेजी, कहा - ग्लोबल संकेत पॉजिटिव, बाजार नया लाइफ हाई बनाने को तैयार
Anil Singhvi Strategy: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इन सभी ट्रिगर्स का बेहतरीन एनलिसिस किया है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में मिले-जुले रुझान, लेकिन एकदम साफ डायरेक्शन लेना मुश्किल है. दूसरी तिमारी के GDP के मजबूत आंकड़ों से जोश रहेगा.
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में नई सीरीज की शुरुआत हो गई है. बाजार की नजर 5 राज्यों में विधानसभी चुनाव के नतीजों पर भी है. साथ ही घरेलू आर्थिक आंकड़ों से भी बाजार पर असर देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इन सभी ट्रिगर्स का बेहतरीन एनलिसिस किया है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में मिले-जुले रुझान, लेकिन एकदम साफ डायरेक्शन लेना मुश्किल है. दूसरी तिमारी के GDP के मजबूत आंकड़ों से जोश रहेगा. निवेशकों को सलाह है कि दिसंबर सीरीज की शुरुआत हल्की पोजीशन के साथ करें.
एक्जिट पोल का विश्लेषण
- एग्जिट पोल में मिले-जुले रुझान, एकदम साफ डायरेक्शन लेना मुश्किल
- एग्जिट पोल के नतीजे जिस तरह से देखना चाहें वैसे दिखेंगे
- रविवार का करना होगा इंतजार
आज की स्ट्रैटेजी
- GDP के मजबूत आंकड़ों से जोश
- अमेरिका में बेहद दमदार उछाल
- एक्सपायरी के दिन FIIs की बड़ी खरीदारी
- नया लाइफ हाई बनाने को बाजार तैयार
- रविवार को नतीजों का इंतजार न होता तो आज होता बड़ी तेजी का दिन
- डिफेंस सेक्टर को `2.2 लाख करोड़ के बड़े ऑर्डर का ऐलान
- निफ्टी 19875-20025, बैंक निफ्टी 43875-44000 बेहद मजबूत सपोर्ट
दिसंबर सीरीज का आउटलुक
- दिसंबर की शुरुआत हल्की पोजीशन के साथ
- निफ्टी के रोलओवर काफी कम 73% पर
- आमतौर पर दिसंबर सीरीज मिली-जुली
- चुनावी नतीजों के बाद सीरीज के लिए Buy on dips की रखें रणनीति
आज के लिए अहम संकेत
Global: Positive
FII: Positive
DII: Negative
F&O: Positive
Sentiment: Positive
Trend: Positive
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 20000-20050 Support zone, Below that 19875-19950 Strong Buy zone
Nifty 20165-20225 Higher zone, Above that Nifty in Blue Sky zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Bank Nifty 44150-44250 Support zone, Below that 43950-44075 Strong Buy zone
Bank Nifty 44750-44875 Higher zone, 44950-45075 Profit booking zone
FII Long at 36% Vs 29%
Nifty PCR 1.26 vs 1.47
Bank Nifty PCR 1.02 vs 1.54
INDIA VIX flat at 12.69
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 19950
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44150
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 20225
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44800
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty:
SL 19950 Tgt 20165, 20190, 20225, Above 20225 Nifty in blue sky zone
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Buy Bank Nifty:
Best range to Buy Bank Nifty 44075-44250
SL 43950 Tgt 44350, 44400, 44475, 44575, 44625, 44750
Aggressive Traders Buy Bank Nifty
SL 44200 Tgt 44575, 44625, 44750, 44825, 44875, 44950, 45000, 45075
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 44875-45000 range:
SL 45150 Tgt 44775, 44675, 44625, 44575, 44500, 44400
No Stocks in F&O Ban:
New in Ban: None
Already in Ban: None
Out of Ban: HIND COPPER, MANAPPURAM
08:50 AM IST