आज की मार्केट स्ट्रैटेजी; अनिल सिंघवी ने कहा - मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में अब भी चुनिंदा खरीदारी के मौके
शेयर बाजार के लिए मजबूत संकेत हैं. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत पॉजिटिव हैं. इसके अलावा घरेलू ट्रिगर भी अच्छे हैं. इकोनॉमी के लिए लिहाज से भी महंगाई, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और क्रूड प्राइस घटना भी पॉजिटिव हैं.
शेयर बाजार के लिए मजबूत संकेत हैं. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत पॉजिटिव हैं. इसके अलावा घरेलू ट्रिगर भी अच्छे हैं. इकोनॉमी के लिए लिहाज से भी महंगाई, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और क्रूड प्राइस घटना भी पॉजिटिव हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अब भी चुनिंदा खरीदारी के मौके हैं. इसके अलावा निफ्टी और बैंक निफ्टी में ट्रेड के लिए अहम लेवल की भी एनलिसिस है.
आज की स्ट्रैटेजी
- इकोनॉमी के लिए 3 अच्छी खबरें
- महंगाई, IIP के दमदार आंकड़े, कच्चा तेल डेढ़ साल के निचले स्तर पर
- फेड बैठक के पहले ग्लोबल मार्केट मजबूत
- FIIs की बिकवाली में आई थोड़ी कमी
- मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अब भी चुनिंदा खरीदारी के मौके
- निफ्टी 18450, बैंक निफ्टी 43650 के नीचे बंद ना होने तक कोई चिंता नहीं
आज के लिए अहम संकेत
Global: पॉजिटिव
FII: न्यूट्रल
DII: पॉजिटिव
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: पॉजिटिव
Trend: पॉजिटिव
निफ्टी के लिए अहम स्तर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nifty 18475-18550 Strong Buy zone
Nifty higher zone 18640-18690, Above that 18725-18775 Strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty Support zone 43750-43875, Below that 43525-43675 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 44125-44275, Above that 44375-44500 Strong Sell zone
FII Long: 49% Vs 46%
Nifty PCR (All Contracts) = 0.92 vs 0.84
Bank Nifty PCR (All Contracts) = 0.78 vs 0.77
INDIA VIX, , 11.25, , 0.13, , 1.12%
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 18450
Bank Nifty Intraday n Closing SL 43650
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday SL 18800 n Closing SL 18725
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44550
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty
SL 18500 Tgt 18635, 18660, 18690, 18725, 18775
Sell Nifty in 18690-18775 range:
Strict SL 18825 Tgt 18640, 18600, 18575, 18550, 18535, 18500
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Buy Bank Nifty in 43675-43825 range:
SL 43500 Tgt 43875, 43925, 43975, 44025, 44075, 44125
Aggressive Traders Buy Bank Nifty:
Strict SL 43775 Tgt 44075, 44125, 44175, 44225, 44275, 44340, 44425, 44475
Sell Bank Nifty in 44275-44425 range:
SL 44550 Tgt 44225, 44175, 44125, 44075, 44025, 43950, 43875, 43825
13th June Strategy: आज की स्ट्रैटेजी
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) June 13, 2023
#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty pic.twitter.com/txTPksWi9Q
F&O Ban Update:
New in BAN: DELTACORP
Already in Ban: INDIABULLS HOUSING FINANCE, INDIA CEMENT, IEX
Out 0f Ban: None
Stock Of The Day
BUY Hero Moto Futures
Strong commentary by management on investors day
SL 2900, TGT 2970, 2995, 3020
Stock Of The Day
BUY Mankind Pharma
SL 1465, TGT 1488, 1500, 1510
08:34 AM IST