Anil Singhvi Strategy Today: ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या करें? अनिल सिंघवी से जानिए कमाई वाली स्ट्रैटेजी
Anil Singhvi Strategy Today:निक्केई और कोस्पी भी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. नतीजतन, ग्लोबल ट्रेंड निगेटिव हो गया है. ऐसे सेंटीमेंट में निफ्टी और बैंक निफ्टी पर क्या स्ट्रैटेजी बनाएं?
Anil Singhvi Strategy Today: ग्लोबल बाजारों में तेज बिकवाली है. अमेरिका में आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत से बाजारों में तेज गिरावट है. US मार्केट में प्रमुख इंडेक्स करीब 2 फीसदी तक फिसले. इसका असर एशियाई बाजारों पर भी पड़ा है. निक्केई और कोस्पी भी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. नतीजतन, ग्लोबल ट्रेंड निगेटिव हो गया है. ऐसे सेंटीमेंट में निफ्टी और बैंक निफ्टी पर क्या स्ट्रैटेजी बनाएं? इस पर मार्केट गुरू अनिल सिंघवी ने अपनी स्ट्रैटेजी साझा की है.
आज के लिए संकेत
Global: निगेटिव
FII: पॉजिटिव
DII: पॉजिटिव
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: न्यूट्रल
Trend: न्यूट्रल
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी #Nifty #BankNifty #StockMarket
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 17, 2023
📺Zee Business LIVE - https://t.co/M91ETWFoIf pic.twitter.com/1BY56NlGmy
निफ्टी के लिए अहम लेवल
Nifty support zone 17900-17950, Below that 17800-17850 Strong Buy zone
Nifty higher zone 18000-18035, Above that 18100-18125 Profit Booking zone
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक निफ्टी के लिए अहम लेवल
Bank Nifty support zone 41375-41500, Below that 41100-41250 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 41725-41800, Above that 41950-42075 Strong Sell zone
FIIs Index Long unchanged at 26%
PCR at 1.04 Vs 1.39
Bank Nifty at 0.72 Vs 1.01
India VIX unchanged at 12.89
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 17850
Bank Nifty Intraday SL 41450 n Closing SL 41250
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 18150
Bank Nifty Intraday n Closing SL 42050
नई पोजीशन: निफ्टी
Sell Nifty: SL 18150 Tgt 17950, 17925, 17900, 17850, 17800
Buy Nifty in 17850-17925 range:
SL 17775 Tgt 17950, 18000, 18025, 18100, 18125
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Sell Bank Nifty in 41775-41950 range:
SL 42050 Tgt 41675, 41625, 41550, 41500, 41450, 41375, 41275, 41150
Buy Bank Nifty in 41275-41425 range:
SL 41100 Tgt 41500, 41550, 41625, 41675, 41725, 41775, 41950
F&O Ban Update:
Already In Ban: PNB, BHEL, IB Housing Finance, Ambuja Cement
New In Ban: Nil
Out Of Ban: Nil
Stock Of The Day:
Pricol- Minda Corp Deal
12:35 PM IST