Anil Singhvi Strategy Today: हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत, मार्केट गुरू अनिल सिंघवी से जानिए कमाई वाली स्ट्रैटेजी
अदानी ग्रुप के लेकर लगातार आ रही निगेटिव खबरों के अलावा नतीजों के दम पर स्टॉक एक्शन पर बाजार की नजर होगी. ऐसे उतार-चढ़ाव वाले सेंटीमेंट के बीच कमाई वाली स्टैटेजी कैसे बनाएं?
Anil Singhvi Strategy Today: शेयर बाजार के लिए आज की शुरुआत काफी अहम है, क्योंकि कारोबारी हफ्ते का यह पहला ट्रेडिंग डे है. ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. साथ ही अदानी ग्रुप के लेकर लगातार आ रही निगेटिव खबरों के अलावा नतीजों के दम पर स्टॉक एक्शन पर बाजार की नजर होगी. ऐसे उतार-चढ़ाव वाले सेंटीमेंट के बीच कमाई वाली स्टैटेजी कैसे बनाएं? इसमें आपकी मदद करने के लिए मार्केट गुरू अनिल सिंघवी ने अपनी स्ट्रैटेजी शेयर की है....
आज के लिए संकेत
Global: न्यूट्रल
FII: न्यूट्रल
DII: न्यूट्रल
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: न्यूट्रल
Trend: न्यूट्रल
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी #Nifty #banknifty #TradingView
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 13, 2023
📺देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/UIgCcmml1m pic.twitter.com/2juAjq500H
निफ्टी के लिए अहम लेवल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nifty support zone 17750-17800, Below that 17650-17725 Strong Buy zone
Nifty higher zone 17875-17925, Above that 17975-18025 Strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम लेवल
Bank Nifty support zone 41275-41425, Below that 41000-41100 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 41675-41800, Above that 41950-42075 Strong Sell zone
FIIs Index Long at 18% Vs 19%
PCR at 1.05 Vs 1.12
Bank Nifty PCR at 0.87 Vs 0.86
India VIX down by 2% at 12.74
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 17700
Bank Nifty Intraday SL 41000 n Closing SL 41350
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday SL 18025 n Closing SL 17900
Bank Nifty Intraday SL 42000 n Closing SL 41800
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty in 17725-17800 range:
SL 17650 Tgt 17850, 17875, 17900, 17975, 18000, 18025
Sell Nifty in 17950-18025 range:
SL 18125 Tgt 17900, 17875, 17850, 17800, 17775, 17750
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 41275-41375 range:
Strict SL 41075 Tgt 41425, 41500, 41550, 41625, 41675, 41775, 42000
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 41725-41875 range:
Strict SL 42000 Tgt 41625, 41550, 41500, 41400, 41275, 41100
F&O Ban Update:
Already In Ban: IB Housing Finance, Ambuja Cement
New In Ban: Nil
Out Of Ban: Nil
Stock Of The Day:
Negative: Sell Balkrishna Industries- Revenue growth below estimates, weak operational performance on all parameters
Positive: ABB- Very strong operational performance
Policy Bazar Fintech- Improved operational performance but stock already ran
Following Buying expected in Aurobindo pharma
More Selling expected in Lupin
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:00 PM IST