Anil Singhvi's Strategy: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, जानें Nifty-Bank Nifty में कमाई की स्ट्रैटेजी
Anil Singhvi's Strategy: FIIs पॉजिटिव हैं जबकि DIIs निगेटिव हैं. सेंटीमेंट्स और ट्रेंड भी पॉजिटिव हैं. आइए जानते हैं 28 अक्टूबर 2022 के लिए क्या है अनिल सिंघवी की कमाई का मंत्र.
Anil Singhvi's Strategy: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिले हैं. फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) पॉजिटिव हैं जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) निगेटिव हैं. सेंटीमेंट्स पॉजिटिव है. वहीं ट्रेंड भी पॉजिटिव है. ऐसे में आज खास स्टैटेजी बनाकर ट्रेड करने की जरूरत है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने रोजाना की तरह निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अपनी स्ट्रैटेजी साझा की है. उनका कहना है कि ट्रेंड पॉजिटिव है. संभलकर बाजार में पैसा लगाना चाहिए. आइए जानते हैं 28 अक्टूबर 2022 के लिए क्या है अनिल सिंघवी की कमाई का मंत्र.
कैसे हैं बाजार के सेंटीमेंट्स?
ग्लोबल: पॉजिटिव
FII: पॉजिटिव
DII: निगेटिव
F&O: न्यूट्रल
सेंटीमेंट: पॉजिटिव
ट्रेंड: पॉजिटिव
अनिल सिंघवी की निफ्टी और बैंक निफ्टी पर 28 अक्टूबर 2022 के लिए स्ट्रैटेजी
निफ्टी के लिए 17650-17725 सपोर्ट जोन, इसके नीचे 17525-17575 खरीदारी का मजबूत जोन
निफ्टी के लिए 17775-17825 ऊपरी जोन, इसके ऊपर 17875-17975 प्रॉफिट बुकिंग का जोन
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बैंक निफ्टी के लिए 41025-41125 सपोर्ट जोन, इसके नीचे 40650-40800 खरीदारी का मजबूत जोन
बैंक निफ्टी के लिए 41425-41525 ऊपरी जोन, इसके ऊपर 41825-41975 मुनाफावसूली का जोन
निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर 17700, 17650, 17600, 17575, 17525
निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 17775, 17800, 17825, 17875, 17925, 17975
बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर 41175, 41125, 41025, 40900, 40800, 40650
बैंक निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 41450, 41525, 41675, 41825, 41975
FIIs Index Long on higher side at 59% Vs 34%
PCR at 1.10 Vs 0.96
BankNifty PCR at 0.99 Vs 1.02
India VIX down by 2% at 16.60
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी#Nifty #BankNifty @AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket | #StockMarketindia pic.twitter.com/vmNYmPRWT1
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 28, 2022
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन के लिए
निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 17625
बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 41000
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन के लिए
निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 17825
बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 41550
नई पोजीशन-
निफ्टी खरीदें-
SL 17625 Tgt 17775, 17800, 17825, 17875, 17925, 17975
निफ्टी 17875-17975 की रेंज में बेचें-
SL 18050 Tgt 17825, 17775, 17735, 17700, 17650
नई पोजीशन-
बैंक निफ्टी खरीदें-
SL 41000 Tgt 41450, 41525, 41675, 41825, 41975
एग्रेसिव ट्रेडर्स बैंक निफ्टी 41800 के करीब बेचें-
Strict SL 41900 Tgt 41550, 41475, 41425, 41300, 41200, 41125
F&O Ban Update:
Out Of Ban: BHEL, PNB
New In Ban: Nil
Already in Ban: Nil
08:48 AM IST