मार्केट गुरु Anil Singhvi की स्ट्रैटेजी, Nifty-Bank Nifty में इन लेवल पर बनेगा पैसा
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में आज (18 अगस्त) कमजोरी देखने को मिल सकती है. क्योंकि ग्लोबल संकेत मिल रहे हैं. बाजार की कमजोरी में निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए जरूरी लेवल पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने एनलिसिस किया है.
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में आज (18 अगस्त) कमजोरी देखने को मिल सकती है. क्योंकि ग्लोबल संकेत मिल रहे हैं. बाजार की कमजोरी में निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए जरूरी लेवल पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने एनलिसिस किया है. उन्होंने कहा कि आज ग्लोबल बाजारों की कमजोरी और FIIs की बिकवाली से ऊपरी स्तर पर रहेगा दबाव रहेगा. ऐसे में अगर निफ्टी 19300 और बैंक निफ्टी 43600 के नीचे बंद हो तो तेजी की पोजीशन कम करें.
आज के लिए अहम संकेत
Global: निगेटिव
FII: निगेटिव
DII: न्यूट्रल
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: सतर्क
Trend: न्यूट्रल
आज की स्ट्रैटेजी
- ग्लोबल बाजारों की कमजोरी और FIIs की बिकवाली से ऊपरी स्तर पर रहेगा दबाव
- कल की वीकली एक्सपायरी के बाद बाजार थोड़े हल्के
- दिग्गजों पर दबाव, छोटे-मझौले शेयर रहेंगे बेहतर
- निफ्टी 19300, बैंक निफ्टी 43600 के नीचे बंद हो तो, तेजी की पोजीशन कम करें
- कमजोरी रुकने के लिए निफ्टी 19550, बैंक निफ्टी 44200 के ऊपर बंद होना जरूरी
निफ्टी के लिए अहम स्तर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nifty 19265-19325 Support zone, Below that 19200-19235 Strong Buy zone
Nifty 19365-19425 Higher zone, Above that 19465-19550 Strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 43600-43750 Support zone, Below that 43350-43500 Strong Support zone
Bank Nifty 43950-44075 Higher zone, Above that 44200-44400 Strong Sell zone
FIIs Index Long unchanged at 39%
Nifty PCR at 1.06 Vs 1.11
Bank Nifty PCR at 0.80 Vs 0.84
India VIX up by 1% at 12.24
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday SL 19200 n Closing SL 19300
Bank Nifty Intraday n Closing SL 43600
18th August 2023: आज की स्ट्रैटेजी
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) August 18, 2023
#MarketStrategy #TradingTips #Nifty #banknifty #Traders pic.twitter.com/ulEgGWzG6w
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 19550
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44225
नई पोजीशन: निफ्टी
Best range to Sell Nifty 19435-19500:
SL 19550 Tgt 19365, 19325, 19300, 19265, 19235, 19200
Best range to Buy Nifty 19200-19265:
SL 19150 Tgt 19300, 19325, 19365, 19425, 19465
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
For Aggressive Traders Best range to Sell Bank Nifty 44000-44200:
Strict SL 44425 Tgt 43950, 43900, 43775, 43600, 43525, 43400
Best range to Buy Bank Nifty 43450-43600:
SL 43275 Tgt 43750, 43875, 43950, 44000, 44075, 44200
Total 10 Stocks in F&O Ban
New In Ban: PNB
Already In Ban: Hind Copper, SAIL, GNFC, Granules, Zee Entertainment, IB Housing Finance, Chambal Fert, Delta Corp, India Cements
Out of Ban: Manappuram Finance, Balrampur Chini
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:44 AM IST