मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की इंट्राडे के लिए सटीक स्ट्रैटेजी, कहा- मजबूत सपोर्ट लेवल पर खरीदारी करें
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में बुधवार को कमजोरी देखने को मिल सकती है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत निगेटिव हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक बाजार का सेंटीमेंट और ट्रेंड दोनों ही पॉजिटिव है.
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में बुधवार को कमजोरी देखने को मिल सकती है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत निगेटिव हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक बाजार का सेंटीमेंट और ट्रेंड दोनों ही पॉजिटिव है. ऐसे में मजबूत सपोर्ट लेवल पर ही खरीदारी करें. निवेशकों के लिए मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में निवेश के अब भी मौके हैं. उन्होंने निफ्टी और बैंक निफ्टी पर इंट्राडे के लिए स्ट्रैटेजी भी दी है. साथ ही साथ Dixon Tech, Biocon और Ashok Leyland के नतीजों का एनलिसिस भी किया है.
आज की स्ट्रैटेजी:
- ग्लोबल सपोर्ट ना मिलने से बढ़ने की रफ्तार धीमी होगी
- मजबूत सपोर्ट लेवल पर खरीदारी करें
- अहम ऊपरी लेवल पर मुनाफावसूली भी करें
- दोनों तरफ ट्रेड के मौके मिलेंगे
- निफ्टी 18000, बैंक निफ्टी 43000 के नीचे बंद ना होने तक डरने की जरूरत नहीं
- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अब भी मौके
आज के लिए संकेत
Global: निगेटिव
FII: पॉजिटिव
DII: पॉजिटिव
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: पॉजिटिव
Trend: पॉजिटिव
निफ्टी के लिए अहम स्तर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nifty support zone 18265-18315, Below that 18150-18215 Strong Buy zone
Nifty higher zone 18390-18425, Above that 18450-18500 Profit Booking zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty support zone 43675-43800, Below that 43450-43525 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 44000-44150, Above 44200 next big level is 44400-44500
FIIs Index Long at 50% Vs 48%
Nifty PCR at 1.20 Vs 1.21
Bank Nifty PCR at 0.98 Vs 0.9
India VIX unchanged at 12.61
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday SL 18175 n Closing SL 18125
Bank Nifty Intraday SL 43450 n Closing SL 43650
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday SL 18500 n Closing SL 18400
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44200
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty in 18175-18265 range:
SL 18100 Tgt 18285, 18315, 18340, 18390, 18420, 18450
Aggressive Traders Sell Nifty in 18390-18450 range:
Strict SL 18525 Tgt 18350, 18315, 18285, 18265, 18215, 18175
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Buy Bank Nifty in 43525-43700 range:
SL 43450 Tgt 43750, 43800, 43850, 43900, 43975, 44025, 44075, 44150
Aggressive Traders Sell Bank Nifty:
Strict SL 44200 Tgt 43900, 43850, 43800, 43750, 43700, 43600, 43525, 43475
F&O Ban Update:
New In Ban: Delta Corp
Out Of Ban: L&T Fin, Manappuram Fin
Already In Ban: IB Hsg Fin
24th May Strategy: आज की स्ट्रैटेजी#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty pic.twitter.com/7ZnzJas3Kc
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) May 24, 2023
नतीजों का एनलिसिस
Dixon Tech
चौथी तिमाही के दमदार नतीजे
मैनेजमेंट की मजबूत कमेंट्री
मैनेजमेंट को कुछ बड़ी डील और मार्जिन में सुधार की उम्मीद
केवल एक ही रिस्क शेयर 5 दिन में 10% चढ़ा
Biocon
अनुमान से बेहतर नतीजे
आउटलुक पॉजिटिव
Ashok Leyland
सभी पैरामीटर पर नतीजे अनुमान से बेहतर रहे
शेयर 5 दिन में 6% चढ़ा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:55 AM IST